आपातकाल की बरसी पर PM मोदी का ट्वीट, 'लोकतंत्र की रक्षा करने वालों को नमन'
Advertisement
trendingNow1701315

आपातकाल की बरसी पर PM मोदी का ट्वीट, 'लोकतंत्र की रक्षा करने वालों को नमन'

 पीएम मोदी ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए त्याग करने वालों का बलिदान देश नहीं भूलेगा.

आपातकाल की बरसी पर PM मोदी का ट्वीट, 'लोकतंत्र की रक्षा करने वालों को नमन'

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के लिए लड़ने वाले लागों को देश कभी नहीं भूल पाएगा. प्रधानमंत्री मोदी ने इमरजेंसी पर ट्वीट करते हुए कहा कि 45 साल पहले देश पर आपातकाल थोपा गया. पीएम मोदी ने गुरुवार को अपने ट्वीट में कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए यातनाएं झेलने वालों को नमन. उन्होंने आगे कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए त्याग करने वालों का बलिदान देश नहीं भूलेगा.

 

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी देश पर थोपे गए आपातकाल के 45 साल पूरे होने पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और इसे उसकी 'अधिनयाकवादी' मानसिकता का परिचायक करार दिया. नड्डा ने एक ट्वीट में कहा, "भारत उन सभी महानुभावों को नमन करता है, जिन्होंने भीषण यातनाएं सहने के बाद भी आपातकाल का जमकर विरोध किया. ये हमारे सत्याग्रहियों का तप ही था जिससे भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों ने एक अधनियाकवादी मानसिकता पर सफलतापूर्वक जीत प्राप्त की." देश में 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 के बीच 21 महीने की अवधि तक आपातकाल लागू रहा. इंदिरा गांधी उस समय देश की प्रधानमंत्री थीं.

Trending news