Coronavirus पर 54 जिलों के DM से बात करेंगे PM Modi, 2 दिन पहले दिया था ये मंत्र
Advertisement
trendingNow1903747

Coronavirus पर 54 जिलों के DM से बात करेंगे PM Modi, 2 दिन पहले दिया था ये मंत्र

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, पुडुचेरी, राजस्थान, महाराष्ट्र, झारखंड, उड़ीसा, केरल और हरियाणा के जिलाधिकारियों से बात करेंगे. इस बैठक में उन जिलों के जिलाधिकारी (DM) शामिल होंगे, जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज (20 मई) 10 राज्यों के 54 जिलों के जिलाधिकारियों (DM) के साथ संवाद करेंगे. बैठक में जिलों में कोविड-19 (Covid-19) के हालात की समीक्षा होगी और साथ ही वैक्सीन के प्रोसेस को बढ़ाने पर भी चर्चा हो सकती है. इस मीटिंग में संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हो सकते हैं

इन राज्यों के जिलाधिकारी से बात करेंगे पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, पुडुचेरी, राजस्थान, महाराष्ट्र, झारखंड, उड़ीसा, केरल और हरियाणा के जिलाधिकारियों से बात करेंगे. इस बैठक में उन जिलों के जिलाधिकारी (DM) शामिल होंगे, जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं.

2 दिन पहले भी पीएम मोदी ने की थी बातचीत

पीएम नरेंद्र मोदी की जिलाधिकारियों के साथ यह दूसरी मीटिंग होगी. इससे पहले उन्होंने मंगलवार (18 मई) को 46 जिलों के डीएम के साथ बातचीत की थी. इस दौरान पीएम मोदी ने जिला अधिकारियों को कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) से निपटने के लिए कुछ सुझाव दिए थे और उनके अनुभव को भी सुना था.

VIDEO

कोरोना से लड़ने के लिए बताए थे 3 हथियार

जिलाधिकारियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ तीन सबसे बड़े हथियारों की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था, 'इस वायरस के खिलाफ हमारे हथियार क्या हैं? हमारे हथियार हैं- लोकल कन्टेनमेंट जोन, एग्रेसिव टेस्टिंग और लोगों तक सही न पूरी जानकारी देना.' उन्होंने आगे कहा, 'हॉस्पिटल में कितने बेड उपलब्ध हैं, कहां उपलब्ध हैं? ये जानकारी आसानी से उपलब्ध होने पर लोगों की सहूलियत बढ़ती है. इसी तरह काला बाजारी पर लगाम हो, ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई हो.'

देशभर में कोरोना के 31.29 लाख एक्टिव केस मौजूद

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में भारत में 2 लाख 76 हजार 70 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 3874 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 57 लाख 72 हजार 400 हो गई है, जबकि 2 लाख 87 हजार 122 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटे में 3.69 लाख से ज्यादा लोग ठीक हुए, जिसके बाद कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2 करोड़ 23 लाख 55 हजार 440 हो गई है. देशभर में 31 लाख 29 हजार 878 लोगों का इलाज चल रहा है.

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news