Delhi Violence: किसानों के नाम पर फिर सेकी गई सियासी रोटियां, जानिए ताजा अपडेट
Advertisement
trendingNow1836318

Delhi Violence: किसानों के नाम पर फिर सेकी गई सियासी रोटियां, जानिए ताजा अपडेट

किसान आंदोलन (Farmers Protest) में ट्रैक्टर मार्च (Tractor March) के नाम पर लोकतंत्र से जुड़े महापर्व पर जो कुछ हुआ उससे पूरा देश शर्मसार है. कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए सरकार पर दबाव बना रहे किसान नेताओं की जिद के आगे राजधानी में कानून कल दंगाइयों के आगे बेबस नजर आया.

गणतंत्र दिवस के दिन हुई हिंसा पर भी सियासत जारी है......

नई दिल्ली: किसान आंदोलन (Farmers Protest) में ट्रैक्टर मार्च (Tractor March) के नाम पर लोकतंत्र से जुड़े महापर्व पर जो कुछ हुआ उससे पूरा देश शर्मसार है. कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए सरकार पर दबाव बना रहे किसान नेताओं की जिद के आगे राजधानी में कानून कल दंगाइयों के आगे बेबस नजर आया. तिरंगा हाथ में लेकर 'ट्रैक्टर टेरर' फैला रहे दंगाइयों की करतूत पर दिल्ली पुलिस एक्शन ले रही है. गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) मामले पर नजर बनाए हुए हैं. लोकतंत्र को शर्मसार करने वाले इस वाकये पर सियासत जारी है. 

  1. आंदोलन के नाम पर हुई हिंसा पर सियासत जारी
  2. सरकार को घेरने के लिए विपक्ष का ट्विटर अभियान
  3. गणतंत्र दिवस के मौके पर शर्मसार हुआ था लोकतंत्र
  4.  

विपक्ष को मौका- मौका!

नए कृषि कानूनों (Farm Law) को लेकर विपक्ष केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार पर हमलावर है. किसानों की आड़ में राजनीतिक रोटियां सेंकी जा रही हैं. ऐसा लगता है मानो दंगाइयों की करतूत को जायज ठहराने की कोशिश हो रही हो. 26 जनवरी को सामने आए घटनाक्रम को लेकर विपक्ष के नेताओं को बैठे बिठाए सरकार को घेरने का एक और मौका मिल गया है. इस बीच कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेताओं ने ट्वीट कर सरकार को घेरने की.

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) का देखिए ये ट्वीट. 

रणदीप सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने अपने ट्वीट में लिखा, 'महात्मा विदुर जैसे मंत्री, कृपाचार्य जैसे राजगुरू, द्रोणाचार्य जैसे महारथी और भीष्म जैसे मार्गदर्शक होते हुए भी हस्तिनापुर का सर्वनाश कैसे हो गया?
क्योंकि दुर्योधन के 'अहंकार' के सामने सब मौन रहे, और इस मौन की 'कीमत' सबको चुकानी पड़ी थी.! सोचा, याद दिला दूं.

VIDEO

ये भी पढ़ें- Farmers Protest: सुनियोजित थी ट्रैक्टर परेड हिंसा? Rakesh Tikait Viral Video से उठे सवाल

कांग्रेस के एक और नेता उदित राज (Udit Raj) की बानगी भी देखिए, इतना खुश होकर बधाई दे रहे हैं मानो ट्रैक्टर परेड के जरिए कोई सुनहरा इतिहास रचा गया हो. 

 

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid)  जब दिल्ली की सड़कों पर हाल बेहाल हो रहा था तब पुलिस कहां गायब हो गई थी, रैली की शुरुआत के दौरान क्या निर्धारित रूट को लेकर निर्देश नहीं दे रहे थे. 

 

वहीं समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी सरकार को घेरने में जरा भी देर नहीं लगाई और लगे हाथों सरकार पर किसानों के अपमान करने का आरोप लगा डाला.
 
भाजपा सरकार ने जिस प्रकार किसानों को निरंतर उपेक्षित, अपमानित व आरोपित किया है, उसने किसानों के रोष को आक्रोश में बदलने में निर्णायक भूमिका निभायी है. अब जो हालात बने हैं, उनके लिए भाजपा ही कसूरवार है.

इस बीच बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने कहा है कि विपक्ष के नेताओ ने जिस तरह की बयानबाजी की है देश की जनता उनको माफ़ नहीं करेगी. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा, 'लाल किले को अपवित्र किया, ये एक बहुत बड़ी साज़िश थी, इन पर देश द्रोह का मुकदमा चलना चाहिए. जितनी बड़ी बड़ी बाते किसान नेता कर रहे थे उन्होंने उकसाने का काम किया, योगेंद्र यादव ने कहा की तंत्र गायब है और गन कहा है? इस तरह भड़काने का काम किया गया. रिपब्लिक डे पर भारत की ताकत दिखती है और इन्होंने देश की कमजोरी दिखा दी.'

LIVE TV

Trending news