प्रदयुम्न हत्याकांड: CBI यदि जांच शनिवार तक शुरू नहीं करती है तो SC जाएंगे-वकील
Advertisement
trendingNow1342856

प्रदयुम्न हत्याकांड: CBI यदि जांच शनिवार तक शुरू नहीं करती है तो SC जाएंगे-वकील

प्रद्युम्न मर्डर केस में प्रद्युम्न के परिवार के वकील सुशील टेकरीवाल (फोटोः एएनआई)

नयी दिल्लीः सीबीआई गुड़गांव के एक स्कूल में सात वर्षीय बच्चे की हत्या की औपचारिक जांच कल (शनिवार) तक शुरू नहीं करती है तो उसके पिता वरुण ठाकुर सोमवार को उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटायेंगे. वरुण के वकील ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही. उनके साथ मौजूद वरूण ने कहा कि उन्होंने देश के शीर्ष नेताओं से अपील कर इस ‘संवेदनशील मामले’ की सीबीआई से त्वरित जांच कराने का आग्रह किया है. ठाकुर के वकील ने आरोप लगाया कि हरियाणा सरकार की सिफारिश के बावजूद सीबीआई जांच अब तक शुरू नहीं हुई है.

उन्होंने कहा, ‘‘सीबीआई अगर कल (शनिवार) तक औपचारिक जांच शुरू नहीं करती है तो वरूण ठाकुर सोमवार को उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे.’’ ठाकुर ने हाल ही में मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए उच्चतम न्यायालय में याचिका दाखिल की थी. हरियाणा सरकार ने भी रेयान इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा दो के छात्र की हत्या को लेकर सीबीआई जांच की सिफारिश की है.

प्रदयुम्न अपने स्कूल के टॉयलेट में मृत पाया गया था. बच्चे की हत्या के सिलसिले में स्कूल बस के कंडक्टर अशोक कुमार को उसी दिन गिरफ्तार किया गया था.

Trending news