राफेल डील: जावड़ेकर बोले, 'राहुल गांधी कर रहे हैं एयरक्राफ्ट कंपनी एयरबस की लॉबिंग'
Advertisement
trendingNow1498369

राफेल डील: जावड़ेकर बोले, 'राहुल गांधी कर रहे हैं एयरक्राफ्ट कंपनी एयरबस की लॉबिंग'

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि राहुल गांधी एयरक्राफ्ट कंपनी एयरबस के एजेंडे पर काम कर रहे हैं.

फोटो सौजन्य: ANI

नई दिल्ली: राफेल डील पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नए दावों को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पलटवार किया है. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि राहुल गांधी का हमला बेकार है क्योंकि वो उधार का है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को एयरक्राफ्ट कंपनी एयरबस का ईमेल कैसे मिला, जो हमारे पास तो नहीं है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी एयरक्राफ्ट कंपनी एयरबस के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं. जावड़ेकर ने कहा कि एयरबस का एक ही एजेंडा है कि राफेल सौदे को किसी भी तरह से रद्द करवा दिया जाए क्योंकि इस एयरक्राफ्ट की खरीद में वह एकलौती प्रतिस्पर्धी कंपनी है. 

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि राहुल गांधी एयरक्राफ्ट कंपनी एयरबस के एजेंडे पर काम कर रहे हैं. एयरबस कंपनी चाहती है कि यह सौदा रद्द हो और राहुल गांधी ठीक वही कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के आरोप झूठे और बेशर्मी भरे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी प्रतिस्पर्धी एयरक्राफ्ट कंपनियों के लॉबिस्ट की तरह काम कर रहे हैं. इससे पहले केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस अध्यक्ष से अपना अतीत देखने को कहा. प्रसाद ने कहा कि एयरबस से यूपीए सरकार के दौरान जो डील हुई थी, वो ही संदेह के घेरे में है. उन्होंने कहा कि ईमेल हेलिकॉप्टर खरीद के लिए था और एयरबस पर दलाली के लिए जांच हो रही है. 

Trending news