मुखर्जी को एक दुर्घटना में सिर में चोट आई थी: 2007 में उनका इलाज करने वाले डॉक्टर ने कहा
Advertisement
trendingNow1727879

मुखर्जी को एक दुर्घटना में सिर में चोट आई थी: 2007 में उनका इलाज करने वाले डॉक्टर ने कहा

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत अभी भी नाजुक बानी हुई है, डॉक्टर्स की विशेष टीम (special team) उन पर निगरानी रख रही है.13 साल पहले एक कार दुर्घटना (car accident) में सिर में आई थी चोट ,इलाज करने वाले पश्चिम बंगाल में नदिया जिले के एक डॉक्टर ने बताया. 

फाइल फोटो

कोलकाता: दिल्ली में सेना के अस्पताल (hospital) में ब्रेन सर्जरी (brain surgery) के बाद भी पूर्व राष्ट्रपति (former president) प्रणब मुखर्जी की हालत नाजुक बनी हुई है. ऐसे में 13 साल पहले एक कार दुर्घटना (car accident) के बाद उनका इलाज करने वाले पश्चिम बंगाल में नदिया जिले के एक डॉक्टर का कहना है कि 'बेइंतहा दर्द के बावजूद वह बहुत शांत और सौम्य मरीज थे.'

  1. कोलकाता में एक कार दुर्घटना में प्रणब मुखर्जी के सिर में चोट आई थी 
  2. एक ट्रक ने तत्कालीन वित्त मंत्री मुखर्जी की कार को टक्कर मार दी थी 
  3. स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र पर उनके सिर पर टांके लगाए गए थे 

पेशे से स्त्री रोग विशेषज्ञ और कृशनगर में एक नर्सिंग होम के मालिक डॉक्टर बासुदेव मंडल सात अप्रैल, 2007 की रात को याद करते हैं. वह कहते हैं, 'उस दिन मुर्शिदाबाद जिले से कोलकाता लौटते हुए नदिया जिले में नकाशीपाड़ा में प्रणब मुखर्जी की कार दुर्घटनाग्रस्त (accident) हो गयी.'

ये भी पढ़ें: दंगाइयों से निपटने के लिए बेंगलुरु से वॉशिंगटन तक 'योगी मॉडल' की चर्चा

एक ट्रक ने तत्कालीन वित्त मंत्री (finance minister) प्रणब मुखर्जी की कार को टक्कर मार दी और उनके सिर में गंभीर चोट आयी.

पहले उन्हें एक स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र (health centre) ले जाया गया जहां उनके सिर पर टांके लगाए गए और उन्हें कृशनगर के सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया. 

मंडल ने बताया कि 'लेकिन अस्पताल में सीटी स्कैन (ct scan) या एक्स-रे (x-ray) की सुविधा नहीं थी, मुझे जिला प्रशासन से फोन आया और उन्होंने कहा कि सभी तैयारियां करें रखें, प्रणब मुखर्जी को मेरे नर्सिंग होम लाया जा रहा है.'

उन्होंने बताया, ‘मुखर्जी को एसएसकेएम, कोलकाता के कुछ बेहतरीन डॉक्टरों की निगरानी में मेरे नर्सिंग होम लाया गया.'

उन्होंने कहा, ‘हालांकि, मुखर्जी को दर्द था, लेकिन वह बहुत शांत और सौम्य रहे. वह बहुत विनम्र थे. हमने जांच की और पता चला कि कोई अंदरुनी चोट नहीं है. बाद में उसी रात उन्हें कोलकाता ले जाया गया.’ डॉक्टर मंडल का कहना है कि 'राष्ट्रपति बनने के बाद भी वह मुझे नहीं भूले.' 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news