Trending Photos
Prashant Kishor: बिहार (Bihar) की राजधानी पटना के ज्ञान भवन में आज प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) अपनी राजनीतिक रणनीति पर विस्तार से बात रखेंगे और स्वराज यात्रा के बारे में बताएंगे. प्रशांत किशोर बीजेपी, कांग्रेस जैसी बड़ी पार्टी के साथ ही जदयू, तृणमूल कांग्रेस जैसी क्षेत्रीय पार्टियों के रणनीतिकार रह चुके हैं.
हाल ही में वे कांग्रेस को अपने तरीके से संचालित करना चाहते थे, लेकिन यह संभव नहीं हुआ. अब वो अपनी अलग पार्टी बनाने की तरफ बढ़ रहे हैं. पार्टी का नाम क्या होगा, इसको लेकर अब तक कोई फाइनल बात नही हुई है, लेकिन जानकारों के मुताबिक प्रशांत एक-दो साल में अपनी पॉलिटिकल पार्टी लॉन्च करेंगे.
जब कांग्रेस में बात नहीं बनी तो प्रशांत किशोर राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर पर राजनीति में बड़ा धमाल करने की तैयारी में लगे हैं. सूत्रों के मुताबिक, प्रशांत किशोर की पार्टी पूरी तरह आधुनिक होगी, डिजिटल होगी और जनसंपर्क करने के नई तकनीक के साथ मैदान में उतरेगी.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में दो समुदायों के बीच हुई पत्थरबाजी, पुलिस ने दंगे की धाराओं में 20 को किया गिरफ्तार
प्रशांत किशोर लोक सभा चुनाव 2014 में मोदी सरकार को सत्ता में लाने की वजह से चर्चा में आए. उन्हें एक बेहतरीन चुनावी रणनीतिकार के तौर पर जाना जाता है. हमेशा से वो पर्दे के पीछे रहकर अपनी चुनावी रणनीति को अंजाम देते आए हैं.
34 साल की उम्र में अफ्रीका से संयुक्त राष्ट्र (UN) की नौकरी छोड़कर किशोर 2011 में गुजरात के तत्कालीन CM नरेंद्र मोदी की टीम से जुड़े थे. PK को मोदी की उन्नत मार्केटिंग और चाय पे चर्चा, 3डी रैली, रन फॉर यूनिटी, मंथन जैसे विज्ञापन अभियान का श्रेय दिया जाता है. वो इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (I-PAC) नाम का संगठन चलाते हैं. यह लीडरशिप, सियासी रणनीति, मैसेज कैंपेन और भाषणों की ब्रांडिंग करता है.
LIVE TV