VIDEO: 'एक देश, एक हम' अभियान की हुई शुरुआत, लोगों को एकता के सूत्र में पिरोना लक्ष्य
Advertisement
trendingNow1500938

VIDEO: 'एक देश, एक हम' अभियान की हुई शुरुआत, लोगों को एकता के सूत्र में पिरोना लक्ष्य

अभियान की शुरुआत 'स्ट्रॉन्गर टुगेदर' (एकजुटता) की थीम पर फोकस एक वीडियो के साथ की गई. 

VIDEO: 'एक देश, एक हम' अभियान की हुई शुरुआत, लोगों को एकता के सूत्र में पिरोना लक्ष्य

नई दिल्ली: भारत की विविधता को सम्मान देने और लोगों को एक सूत्र में पिरोने के लक्ष्य के साथ गुरुवार को नए सामाजिक अभियान 'एक देश, एक हम' की शुरूआत की गई. अभियान की शुरूआत लॉ एंड केनेथ के संस्थापक प्रवीन केनेथ ने की है. अभियान की शुरुआत 'स्ट्रॉन्गर टुगेदर' (एकजुटता) की थीम पर फोकस एक वीडियो के साथ की गई. इस अभियान को लेकर प्रवीन केनेथ ने कहा, '' इस अभियान के जरिये हम जो कह रहे हैं, वह नया नहीं है. हम सभी जानते हैं कि भारत की शक्ति विभिन्न संस्कृतियों एवं धर्म से ताल्लुक रखने वाले इसके लोगों की अद्भुत विविधता में निहित है.

मेरा मानना है कि यह हमारे देश की खास ताकत है. हमें इसे संवाद एवं चेतना के मुख्य मंच पर वापस लाने की आवश्यकता है." केनेथ ने कहा कि वाद-विवाद और किसी विषय पर असहमति जताना हमारे लोकतंत्र की सुंदरता है, लेकिन लोगों के मन में भेद नहीं पैदा होना चाहिए. यह अभियान इसी दिशा में किया गया प्रयास है.

'एक देश, एक हम' अभियान का लॉन्च वीडियो मशहूर फिल्मकार प्रदीप सरकार ने निर्देशित किया है, जबकि संगीत तैयार किया है ध्रुव घानेकर ने और गीतों को लिखा है इशिता अरुण ने. ट्विटर पर 'हैशटैगएकदेशएकहम' के साथ इसे प्रसारित किया जाएगा. एकदेशएकहम डॉट कॉम पर जाकर भी लोग इस अभियान से जुड़ सकते हैं. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news