Trending Photos
नई दिल्ली: टीवी का मशहूर सीरियल 'महाभारत' (Mahabharat) हम सभी के लिए यादगार है और उसका हर एक किरदार आज भी जीवंत है. इस सीरियल में 'भीम' का किरदार निभाने वाले प्रवीण कुमार सोबती (Praveen Kumar Sobati) को कौन नहीं जानता. लंबे-चौड़े कद के प्रवीण कुमार BSF में रहकर देश की सेवा कर चुके हैं और भीम के किरदार ने उन्हें दुनियाभर में ख्याति दिलाई थी.
प्रवीण कुमार ने कभी खेलों के जरिये देश को मेडल जिताकर नाम रौशन किया लेकिन महाभारत में भीम का रोल निभाकर वह हर घर के चहते बन गए. कुछ दिनों तक राजनीति में अपनी भूमिका निभाई लेकिन आजकल वह अन्य वजहों से चर्चा में हैं. Zee News ने 76 वर्षीय प्रवीण कुमार से खास बातचीत की है.
उनका कहना है कि उम्र के इस पड़ाव में सोशल मीडिया पर उनके बारे में कुछ भार्मक और अपुष्ट खबरें चलाई गईं. प्रवीण कुमार के बारे में कहा गया कि उनकी माली स्थिति अच्छी नहीं है. प्रवीण कुमार का साथ उनका परिवार नहीं देता और वो अकेले ही रहते हैं. तमाम तरह के सवाल भी उठाए गए गए हैं.
प्रवीण कुमार ने जी न्यूज से बातचीत में हर एक सवाल का जवाब दिया है. उन्होंने बताया कि इतना जरूर है कि इन दिनों चलने-फिरने में थोड़ी तकलीफ होती है. साथ ही कुछ दिनों से व्हील चेयर का भी सहारा लेना पड़ रहा है. लेकिन प्रवीण कुमार के हौसले आज बुलंद हैं. उनका कहना है कि वो जल्द ही आसानी से चल-फिर लेंगे.
प्रवीण कुमार ने बताया कि उन्हें जो तकलीफ हुई है वो डॉक्टरों की लापरवाही से हुई है. उन्होंने जब स्पाइनल का ऑपरेशन कराया था, उस वजह से उनके पैरों में दिक्कत हुई है. सोशल मीडिया पर चल रही खबरों को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर गलत खबरें चल रही हैं और मुझे कोई आर्थिक समस्या नहीं है.
दिग्गज अभिनेता का कहना है कि मरने के बाद परिवार के लिए छोड़ जाऊंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि परिवार के लोग भी उनके साथ हैं और वह अपनी पत्नी व एक नौकर के साथ रहते हैं. बेटी और नातिन आते-जाते रहते हैं. अभी फिलहाल उनके साथ हैं.
ये भी पढ़ें: पीयूष जैन का कबूलनामा, बताया 200 करोड़ रुपये कैश आखिर किसका है
एक्टर को महाभारत से पहचान मिली साथ में लोगों ने काफी इज्जत और प्यार भी दिया. फिल्मी दुनिया के लेकर प्रवीण कुमार ने कहा कि वह खोखली दुनिया है, बाहर से ही चमक-दमक है. एक बात जरूर प्रवीण कुमार ने कही कि वह पंजाब से आते हैं. कॉमन वेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में देश के लिए कई मेडल जीते साथ में अर्जुन अवॉर्ड भी जीता. लेकिन जो पेंशन पंजाब के दूसरे स्पोर्ट्स के खिलाडियों को दी जाती है, वो उन्हें नहीं मिली है.
पंजाब सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि किसी ने उनकी सुध नहीं ली. हालांकि प्रवीण अब भी अपने गांव को बहुत याद करते हैं और उनका कहना है कि दिल्ली में ज्यादा मन नहीं लगता है.
LIVE TV