Trending Photos
Kanpur Raid Piyush Jain: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Piyush Jain) के घर जीएसटी टीम की छापेमारी का मामला सुर्खियों में बना हुआ है. देश के नामी इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से अब तक 200 करोड़ रुपये कैश बरामद हुए हैं. कारोबारी के कानपुर और कन्नौज के ठिकानों से भारी मात्रा में कैश बरामद होने के बाद उसे कल रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया था.
जीएसटी चोरी के आरोपी कारोबारी के कन्नौज स्थित घर में अब भी छापेमारी जारी है, अभी वहां अधिकारी कैश की काउंटिंग कर ही रहे हैं. मामले में आज बड़ा अपडेट यह है कि आखिरकार पीयूष जैन ने खुलासा कर दिया है कि इतनी बड़ी रकम के पीछे असली चेहरा किसका है.
यह भी पढ़ेंः सपा नेता का बयान- BJP ने मुसलमानों को बनाया अछूत, चुनाव में जनता ढहा देगी किला
पीयूष जैन ने माना है कि उसके दोनों घरों से बरामद कैश और कीमती जेवर किसी और के नहीं बल्कि उसके ही हैं. बता दें कि इत्र कारोबारी के कन्नौज स्थित घर से 600 किलो चंदन का तेल (Sandalwood Oil) मिलने के बाद इस मामले में अब DRI की भी एंट्री हो चुकी है.
डीआरआई के जांच में शामिल होने के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं. क्योंकि इत्र बनाने की प्रक्रिया में कई मानकों की धज्जियां उड़ाए जानें की बातें सामने आ रही हैं. इसमें अवैध तरीके से चंदन के तेल का इस्तेमाल किए जाने की भी बातें हो रही हैं.
अब तक की कार्रवाई में पीयूष जैन के घर से तकरीबन 200 करोड़ रुपये कैश बरामद हुए हैं. आरोपी के कानपुर स्थित घर से 177.46 करोड़ कैश और कन्नौज से 17 करोड़ कैश बरामद हुआ है. कन्नौज में आरोपी के घर पर अब भी कैश की काउंटिंग जारी है. इसके अलावा आरोपी के कन्नौज स्थित घर से 600 किलो चंदन का तेल भी बरामद हुआ है. कन्नौज से 23 किलो सोना भी बरामद हुआ है.
कन्नौज में अभी भी छापेमारी चल रही है
यह भी पढ़ेंः सिद्धू ने चन्नी सरकार पर फिर साधा निशाना, रेत तस्करी को लेकर पूछा ये सवाल
पीयूष जैन देश का नामी इत्र कारोबारी है. आरोपी के कानपुर और कन्नौज में घर हैं. इसके अलावा कन्नौज में परफ्यूम फैक्ट्री, कोल्ड स्टोरेज चेन, पेट्रोल पंप्स हैं. मुंबई में पीयूष का घर, हेड ऑफिस और शोरूम भी है. पीयूष जैन की कंपनियां मुंबई में भी रजिस्टर्ड हैं. अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पीयूष जैन की 40 कंपनियां हैं. पीयूष जैन का इत्र कारोबार देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी फैला हुआ है.
(इनपुट जितेंद्र शर्मा)
LIVE TV