पीयूष जैन का कबूलनामा, बताया 200 करोड़ रुपये कैश आखिर किसका है
Advertisement
trendingNow11057059

पीयूष जैन का कबूलनामा, बताया 200 करोड़ रुपये कैश आखिर किसका है

Kanpur Raid Piyush Jain: कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर पर अब भी कैश की काउंटिंग जारी है. आरोपी के कन्नौज स्थित घर को संबंधित अधिकारी अभी खंगालने में जुटे हुए हैं. 

इत्र कारोबारी पीयूष जैन ने किया बड़ा खुलासा.

Kanpur Raid Piyush Jain: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Piyush Jain) के घर जीएसटी टीम की छापेमारी का मामला सुर्खियों में बना हुआ है. देश के नामी इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से अब तक 200 करोड़ रुपये कैश बरामद हुए हैं. कारोबारी के कानपुर और कन्नौज के ठिकानों से भारी मात्रा में कैश बरामद होने के बाद उसे कल रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया था.

  1. इत्र कारोबारी पीयूष जैन का खुलासा
  2. बताया 200 करोड़ रुपये का मालिक कौन
  3. कन्नौज वाले घर पर जारी है छापेमारी

अब भी जारी है छापेमारी

जीएसटी चोरी के आरोपी कारोबारी के कन्नौज स्थित घर में अब भी छापेमारी जारी है, अभी वहां अधिकारी कैश की काउंटिंग कर ही रहे हैं. मामले में आज बड़ा अपडेट यह है कि आखिरकार पीयूष जैन ने खुलासा कर दिया है कि इतनी बड़ी रकम के पीछे असली चेहरा किसका है.

यह भी पढ़ेंः सपा नेता का बयान- BJP ने मुसलमानों को बनाया अछूत, चुनाव में जनता ढहा देगी किला 

पीयूष जैन ने बताया 200 करोड़ किसका

पीयूष जैन ने माना है कि उसके दोनों घरों से बरामद कैश और कीमती जेवर किसी और के नहीं बल्कि उसके ही हैं. बता दें कि इत्र कारोबारी के कन्नौज स्थित घर से 600 किलो चंदन का तेल (Sandalwood Oil) मिलने के बाद इस मामले में अब DRI की भी एंट्री हो चुकी है.

चंदन के तेल की चोरी बढ़ा सकती है और मुश्किल 

डीआरआई के जांच में शामिल होने के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं. क्योंकि इत्र बनाने की प्रक्रिया में कई मानकों की धज्जियां उड़ाए जानें की बातें सामने आ रही हैं. इसमें अवैध तरीके से चंदन के तेल का इस्तेमाल किए जाने की भी बातें हो रही हैं.

अब तक क्या-क्या हुआ बरामद

अब तक की कार्रवाई में पीयूष जैन के घर से तकरीबन 200 करोड़ रुपये कैश बरामद हुए हैं. आरोपी के कानपुर स्थित घर से 177.46 करोड़ कैश और कन्नौज से 17 करोड़ कैश बरामद हुआ है. कन्नौज में आरोपी के घर पर अब भी कैश की काउंटिंग जारी है. इसके अलावा आरोपी के कन्नौज स्थित घर से 600 किलो चंदन का तेल भी बरामद हुआ है. कन्नौज से 23 किलो सोना भी बरामद हुआ है.
कन्नौज में अभी भी छापेमारी चल रही है

यह भी पढ़ेंः सिद्धू ने चन्नी सरकार पर फिर साधा निशाना, रेत तस्करी को लेकर पूछा ये सवाल

जानें कौन है पीयूष जैन

पीयूष जैन देश का नामी इत्र कारोबारी है. आरोपी के कानपुर और कन्नौज में घर हैं. इसके अलावा कन्नौज में परफ्यूम फैक्ट्री, कोल्ड स्टोरेज चेन, पेट्रोल पंप्स हैं. मुंबई में पीयूष का घर, हेड ऑफिस और शोरूम भी है. पीयूष जैन की कंपनियां मुंबई में भी रजिस्टर्ड हैं. अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पीयूष जैन की 40 कंपनियां हैं. पीयूष जैन का इत्र कारोबार देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी फैला हुआ है.

(इनपुट जितेंद्र शर्मा)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news