Trending Photos
नई दिल्ली: देश ने जब कोरोना वैक्सीनेशन (Covid Vaccination) का 100 करोड़ का आंकड़ा पूरा किया तो दुनिया के तमाम देशों ने भारत को खूब सराहना की. लेकिन कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार में और बढ़ोतरी लाने के लिए पीएम मोदी अब एक्शन मोड में आ चुके हैं. देश में जिस रफ्तार से वैक्सीन की पहली खुराक लगाई गई वैक्सीन की दूसरी खुराक (Second Dose) में वह रफ्तार नहीं नजर आ रही है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 3 नवंबर को दोपहर 12 बजे कम टीकाकरण कवरेज वाले जिलों के कलेक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक करेंगे.
फिलहाल मोदी विदेश यात्रा पर गए हुए हैं और वहां से 2 नवंबर को वापसी करेंगे. देश लौटने के तुरंत बाद यानी 3 नवंबर को मोदी इस अहम बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस बैठक में पहली खुराक के 50% से कम कवरेज और कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक के कम कवरेज वाले जिलों के कलेक्टरों को शामिल किया जाएगा. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड, मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय और कम टीकाकरण कवरेज वाले जिलों के 40 से अधिक जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे. इस मौके पर इन राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे.
यह भी पढ़ें: गोरखपुर से प्रियंका का BJP पर निशाना, कहा- 70 साल की मेहनत को 7 साल में गंवा दिया
गौरतलब है कि रविवार सुबह तक भारत का कोविड टीकाकरण कवरेज 106.14 करोड़ तक पहुंच गया है. देश में पिछले 24 घंटों में टीके की कुल 68,04,806 खुराकें दी गई हैं. अब तक 1,06,01,975 टीकाकरण का लक्ष्य हासिल किया गया है. आपको बता दें कि भारत सरकार और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी (Direct State Procurement Category) के माध्यम से अब तक राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को लगभग 112 करोड़ वैक्सीन खुराक दी जा चुकी हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, अभी भी 13 करोड़ से अधिक बचे हुए टीके (Unused Covid Vaccine Dose) राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं.
LIVE TV