कांग्रेस (Congress) ने पांच राज्यों में होने वाले असेंबली चुनावों के साथ ही अपने बागी नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का फैसला किया है. इसके लिए आलाकमान अपने विद्रोही नेताओं पर नजर रख रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) ने पांच राज्यों में होने वाले असेंबली चुनावों के साथ ही अपने बागी नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का फैसला किया है. आंतरिक रिपोर्ट के आधार पर उन्हें निष्कासित या निलंबित करने का निर्णय जल्द ही लिया जाएगा.
सूत्रों के मुताबिक पार्टी को लगभग सभी राज्यों में आंतरिक विवादों का सामना करना पड़ रहा है. पंजाब से लेकर उत्तराखंड तक पार्टी उन नेताओं पर कड़ी नजर रखे हुए है, जो पार्टी की संभावनाओं को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. सूत्रों ने पहचान का खुलासा न करते हुए बताया कि कई विधायकों और पूर्व विधायकों के नाम इस सूची में हैं.
पार्टी राज्यों के असेंबली चुनावों में अपने घर को व्यवस्थित करना चाहती है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने पंजाब (Punjab) इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) और उत्तराखंड में पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के हालिया बयानों पर ध्यान दिया है. पार्टी को सबसे ज्यादा दरार पंजाब में दिख रही है, जहां पर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) और प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, दोनों मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम का खुलासा करने पर जोर दे रहे हैं.
हालांकि दबावों के बावजूद कांग्रेस ने किसी भी राज्य में अब तक मुख्यमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. पार्टी का मानना है कि इससे अंदरूनी कलह और आंतरिक दरार पैदा होती है. हालांकि सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने आलाकमान को चेताते हुए कहा है कि राज्य के अगले मुख्यमंत्री को जनता ही चुनेगी न कि आलाकमान.
पंजाब मॉडल में शामिल योजनाओं के पहले चरण का अनावरण करते हुए सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने मीडिया से कहा, 'पंजाब मॉडल लोगों का मॉडल है, एक रोडमैप देने का प्रयास है. लोगों को सत्ता वापस करो.' उन्होंने कहा कि राज्य के संसाधनों के पुनर्वितरण और सही लाभार्थियों को शक्ति वापस देने के लिए एक मॉडल की जरूरत है.
ये भी पढ़ें- अब पंजाब के पूर्व CM को हुआ कोरोना, पत्नी परनीत कौर भी हो चुकी हैं संक्रमित
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में 10 फरवरी से 7 मार्च तक असेंबली के चुनाव होंगे. वहीं वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी. उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी, 14, 20, 23 फरवरी और 3 व 7 मार्च को मतदान होगा. वहीं पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में एक साथ 14 फरवरी को मतदान होगा. जबकि मणिपुर में दो चरणों में 27 फरवरी और 3 मार्च को मतदान होगा.
LIVE TV