शिक्षक दिवस पर PM मोदी ने डॉ. एस राधाकृष्णन को किया याद, टीचर्स के लिए कही ये बात
Advertisement
trendingNow1741702

शिक्षक दिवस पर PM मोदी ने डॉ. एस राधाकृष्णन को किया याद, टीचर्स के लिए कही ये बात

आज 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के निर्माण में योगदान देने वाले शिक्षकों के प्रति आभार जताया. पीएम मोदी ने भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को भी श्रद्धाजंलि दी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी | फाइल फोटो

नई दिल्ली: आज 5 सितंबर को शिक्षक दिवस (Teacher's Day) के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने देश के निर्माण में योगदान देने वाले शिक्षकों के प्रति आभार जताया. पीएम मोदी ने भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को भी श्रद्धाजंलि दी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'मन को आकार देने और हमारे राष्ट्र के निर्माण में योगदान देने के लिए हम मेहनती शिक्षकों के आभारी हैं. शिक्षक दिवस पर हम अपने शिक्षकों का उनके उल्लेखनीय प्रयासों के लिए आभार व्यक्त करते हैं. हम डॉ. एस. राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.'

पीएम मोदी ने अगले ट्वीट में लिखा, 'हमारे राष्ट्र के गौरवशाली इतिहास से हमारा जुड़ाव गहरा करने के लिए हमारे जानकार शिक्षकों से बेहतर कौन है. हाल ही में मन की बात कार्यक्रम के दौरान, मैंने शिक्षकों के साथ हमारे महान स्वतंत्रता संघर्ष के कम जाने जाने वाले पहलुओं के बारे में छात्रों को पढ़ाने आइडिया शेयर किया था.' 

बता दें कि भारत में 5 सितंबर के दिन को शिक्षक दिवस (Teacher's Day) के रूप में मनाया जाता है. आज भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन है. एक बार डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के दोस्त उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाना चाहते थे तो उन्होंने कहा कि मेरा जन्मदिन मत मनाओ बल्कि शिक्षकों का सम्मान करो. तभी से 5 सितंबर को शिक्षक दिवस को मनाने की शुरुआत हुई.

ये भी पढ़े- 5 सितंबर: भारत की गुरु-शिष्य परंपरा का खास दिन, जानिए क्यों मनाते हैं Teacher's Day

ये भी देखें-

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news