Congress Protest: प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को शहीद का बेटा बताया और कहा कि उसका अपमान किया जा रहा है. संबोधन में प्रियंका गांधी ने अपने परिवार से जुड़ी 32 साल की कहानी भी बताई.
Trending Photos
Priyanka Gandhi Statement: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की संसद सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस (Congress) आज दिल्ली में राजघाट (Raj Ghat) पर संकल्प सत्याग्रह कर रही है. इस दौरान, कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा कि 32 साल पुरानी बात है, मेरे पिता की शव यात्रा तीन मूर्ति भवन से निकल रही थी. मैं अपनी मां और भाई के साथ गाड़ी में थी. थोड़ी देर काफिला चला, फिर राहुल ने कहा मैं उतरना चाहता हूं, मां ने मना किया. मैने कहा मां उतरने दो. वो गाड़ी से उतरा और कड़ी धूप में पैदल चलते चलते यहां राजघाट पहुंचा. वो चित्र मेरे दिमाग में अभी भी है कि इस तिरंगे में मेरे शहीद पिता का शव यहां पहुंचा. उसके पीछे चलकर मेरा भाई यहां पहुंचा. आपके एक मुख्यमंत्री कहते हैं कि राहुल गांधी को पता भी नहीं है कि उनका पिता कौन है?
एक आदमी का कितना अपमान करोगे?
प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि आप कहते हैं कि आप नेहरू नाम का इस्तेमाल क्यों नहीं करते? आज तक हम चुप रहे आप हमारे परिवार का अपमान करते रहे. मेरे भाई ने संसद में पीएम मोदी को गले लगाया और कहा कि मेरे मन में आपके लिए कोई नफरत नहीं है. एक आदमी का कितना अपमान करोगे? भगवान राम अपने परिवार के लिए वनवास गए, पांडव अपने परिवार के लिए लड़े तो क्या वो परिवारवादी थे? इस देश की धरती को मेरे परिवार ने अपने खून से सींचा है.
उठाया गैस सिलेंडर के दाम का मुद्दा
प्रियंका गांधी ने कहा कि मुझे कभी-कभी लगता है कि पब्लिक क्या सोच रही है, आपकी सारी संपत्ति लूटी जा रही है ये आपकी संपत्ति है. आप गैस के लिए 1000 रुपये दे रहे हैं. राहुल गांधी ने क्या किया दो सवाल ही तो पूछ लिए और अहंकारी क्या करते हैं जो सवाल पूछता है उसको दबाने की कोशिश करते हैं. एक आदमी को बचाने में ये सब क्यों लगे हैं? ये अडानी है कौन, जो आप सब उनका नाम उठते ही उन्हें बचाने में लग जाते हैं. इतनी महंगाई बेरोजगारी क्यों है? इतने बड़े काम कर सकते हो तो एक गैस सिलेंडर का दाम नहीं कर सकते. हमे गंभीरता से सोचना पड़ेगा.
लोकतंत्र को बचाने की ही तो बात कर रहे
उन्होंने आगे कहा कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक एक आदमी चला, उसके दिल में समता एकता की भावना थी. आज सारे नेता आपके कह रहे हैं कि राहुल ने देश का अपमान किया. एक वर्ग का अपमान किया. मुझे बताइए जो आदमी कश्मीर से कन्याकुमारी तक पैदल चल रहा है वो क्या ऐसा करेगा. ये एक राहुल गांधी की बात नहीं है ये पूरे देश की बात है. हम लोकतंत्र को बचाने की ही तो बात कर रहे हैं. राहुल गांधी दुनिया के 2 सबसे बड़े संस्थानों से पढ़कर आए हैं. आप उन्हें पप्पू बताते हैं. वो यात्रा में निकल आया तो पता चला कि ये पप्पू तो है ही नहीं. इसके साथ तो लाखों लोग जुड़ रहे हैं.
प्रियंका गांधी ने कहा कि एक तरफ से हंसी आती है कि जिस आदमी ने राहुल के खिलाफ शिकायत लगाई पिछले साल उसने कचहरी में जाकर खुद कहा कि इस केस पर स्टे लगा दीजिए. स्टे हटा कब जब राहुल गांधी ने संसद में अडानी का मुद्दा उठाया. लगा दो केस मुझ पर जेल भेज दो मुझे भी, इस देश की पुरानी परंपरा है. हिंदू धर्म की पुरानी परंपरा है कि अहंकारी राजा को जनता जवाब देती है. आज वो दिन है जब सब कुछ बदलने लगेगा.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि मीडिया के साथियों से कहना चाहती हूं कि आप पर कितना दबाव है लेकिन जाग जाओ. जब आप पत्रकार बने तो आपके दिल में भी रहा होगा कि मैं सच्चाई सामने लाऊंगा. आज ये देश खतरे में है, इस देश की सारी संपत्ति एक आदमी को सौंपी जा रही है. महात्मा गांधी की समाधि के पास खड़े होकर मैं आपको याद दिलाती हूं कि कितनों ने इस देश की आजादी के लिए अपना खून बहाया है. मेरे देशवासियों आंखें खोल लो. राहुल गांधी के शब्दों में डरो मत.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे