Priyanka Gandhi का राजघाट पर छलका दर्द, सुनाई राहुल गांधी की 32 साल पुरानी कहानी
topStories1hindi1627016

Priyanka Gandhi का राजघाट पर छलका दर्द, सुनाई राहुल गांधी की 32 साल पुरानी कहानी

Congress Protest: प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को शहीद का बेटा बताया और कहा कि उसका अपमान किया जा रहा है. संबोधन में प्रियंका गांधी ने अपने परिवार से जुड़ी 32 साल की कहानी भी बताई.

Priyanka Gandhi का राजघाट पर छलका दर्द, सुनाई राहुल गांधी की 32 साल पुरानी कहानी

Priyanka Gandhi Statement: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की संसद सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस (Congress) आज दिल्ली में राजघाट (Raj Ghat) पर संकल्प सत्याग्रह कर रही है. इस दौरान, कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा कि 32 साल पुरानी बात है, मेरे पिता की शव यात्रा तीन मूर्ति भवन से निकल रही थी. मैं अपनी मां और भाई के साथ गाड़ी में थी. थोड़ी देर काफिला चला, फिर राहुल ने कहा मैं उतरना चाहता हूं, मां ने मना किया. मैने कहा मां उतरने दो. वो गाड़ी से उतरा और कड़ी धूप में पैदल चलते चलते यहां राजघाट पहुंचा. वो चित्र मेरे दिमाग में अभी भी है कि इस तिरंगे में मेरे शहीद पिता का शव यहां पहुंचा. उसके पीछे चलकर मेरा भाई यहां पहुंचा. आपके एक मुख्यमंत्री कहते हैं कि राहुल गांधी को पता भी नहीं है कि उनका पिता कौन है?


लाइव टीवी

Trending news