फिर शुरू हुआ Co-Win पोर्टल पर वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन, शुरुआत में आई थीं दिक्कतें
Advertisement
trendingNow1891631

फिर शुरू हुआ Co-Win पोर्टल पर वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन, शुरुआत में आई थीं दिक्कतें

बुधवार शाम 4 बजे से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस बीच वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 4 बजते ही Co-Win पोर्टल ठप हो गया. आरोग्य सेतु ऐप और उमंग ऐप पर भी रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाने की खबरें आईं. 

फिर शुरू हुआ Co-Win पोर्टल पर वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन, शुरुआत में आई थीं दिक्कतें

नई दिल्ली: 1 मई से देश में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को भी कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है. पात्र सभी भारतीय नागरिक कोरोना वायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) लगवाने के लिए सरकार के Co-WIN पोर्टल (cowin.gov.in) UMANG App या Aarogya Setu App पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. आज शाम 4 बजे से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस बीच वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने में लोगों को दिक्कतें आ रही हैं. 4 बजते ही Co-Win पोर्टल ठप हो गया. आरोग्य सेतु और उमंग ऐप पर भी रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाने की खबरें आईं. हालांकि इन प्लेटफॉर्मों में आ रही दिक्कतों को कुछ ही देर में ठीक कर लिया गया. 

आरोग्य सेतु ऐप के ऑफीशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी गई कि अब Co-Win पोर्टल काम कर रहा है. 4 बजे पोर्टल पर मामूली गड़बड़ी आ गई थी जिसे ठीक कर लिया गया है. 18+ लोग अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

क्या है रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस?

रजिस्ट्रेशन CoWIN प्लेटफॉर्म और Aarogya Setu App पर शुरू होगा. वैक्सीनेशन के लिए दस्तावेज प्रक्रिया पहले की तरह ही रहेगी. भीड़ नियंत्रण के लिए सरकार ने फैसला लिया है कि वॉक-इन वैक्सीनेश नहीं होगा. CoWIN प्लेटफॉर्म और Aarogya Setu App पर रजिस्ट्रेशन के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कन्फर्मेशन चेक करें. 

ये भी पढ़ें- कोरोना के लक्षण दिखने पर भूलकर भी न लें ये दवाएं, बढ़ सकती है परेशानी 

कोविन पोर्टल पर इस तरह लें अपॉइनमेंट

कोविन पोर्टल (www.cowin.gov.in) पर जाएं. वहां अपने 10 अंकों वाले मोबाइल नंबर को ओटीपी के जरिए वेरिफाई करें. फिर रजिस्ट्रेशन फॉर वैक्सीनेशन का पेज खुलेगा जहां आपको अपने बारे में बेसिक जानकारी मसलन नाम, जन्म तिथि वगैरह भरनी होगी. वहीं रजिस्ट्रेशन कंपलीट होने के बाद आप अकाउंट डिटेल में 3 और लोगों को अपने ही मोबाइल नंबर से जोड़ सकते हैं. 

आरोग्य सेतु ऐप पर ऐसे बुक करें अपना शेड्यूल

आरोग्य सेतु ऐप पर भी आपको Cowin डैशबोर्ड दिखेगा. वहां क्लिक करने के बाद आपको लॉगइन/रजिस्टर पर टैप करना होगा. फिर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा. जिस पर OTP आएगा जिसे एंटर करने से आपका मोबाइल नंबर वेरिफाई हो जाएगा. इसके बाद आपको आधार, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे किसी एक फोटो आईडी कार्ड में किसी एक का विकल्प चुनना होगा. नाम, जन्म तिथि जैसी जानाकारी देनी होगी.

इसके बाद आपको वो पेज दिखेगा जिस पर आप 4 और लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए अपने मोबाइल नंबर से जोड़ सकते हैं. इसके बाद जैसे ही आप अपना पिन कोड डालेंगे, आपके सामने वैक्सीनेशन सेंटरों की लिस्ट खुल जाएगी. इसी तरह आपको वैक्सीनेशन डेट और टाइमिंग की जानकारी मिल जाएगी.

LIVE TV 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news