डिप्टी एसपी बनी बेटी ने जब DIG पिता को किया सैल्यूट, वायरल फोटो ने जीत लिया लोगों का दिल
Advertisement
trendingNow11019932

डिप्टी एसपी बनी बेटी ने जब DIG पिता को किया सैल्यूट, वायरल फोटो ने जीत लिया लोगों का दिल

DIG Father receives salute from daughter: वायरल फोटो में यूपी पुलिस की डिप्टी एसपी अपेक्षा निंबाडिया (Apeksha Nimbadia) हैं, जो अपने पिता को सैल्यूट करती दिख रही हैं. इसके बाद आईटीबीपी डीआईजी एपीएस निंबाडिया ने भी बेटी को सैल्यूट किया और ट्रेनिंग पूरी करने पर आशीर्वाद दिया.

डिप्टी एसपी बनी बेटी ने जब DIG पिता को किया सैल्यूट, वायरल फोटो ने जीत लिया लोगों का दिल

मुरादाबाद: डॉ. बीआर आंबेडकर पुलिस अकादमी के मैदान में सोमवार सुबह पासिंग आउट परेड के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस को 72 डिप्टी एसपी मिल गए, जिनमें 19 महिला डिप्टी एसपी शामिल हैं. पासिंग आउट परेड की सलामी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने ली. इस बीच एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें एक बेटी अपने डीएसपी पिता को सैल्यूट कर रही है. फोटो ने ट्विटर यूजर्स का दिल जीत लिया है और लोग बधाई दे रहे हैं.

  1. डिप्टी एसपी बेटी ने डीआईजी पिता को किया सैल्यूट
  2. डीआईजी पिता ने भी बेटी को सैल्यूट किया
  3. पहले वायरल हुई थी आंध्र प्रदेश की फोटो

जब डिप्टी एसपी बेटी ने डीआईजी पिता को किया सैल्यूट

वायरल फोटो में यूपी पुलिस की डिप्टी एसपी अपेक्षा निंबाडिया (Apeksha Nimbadia) हैं, जो अपने पिता को सैल्यूट करती दिख रही हैं. उनके पिता आईटीबीपी डीआईजी एपीएस निंबाडिया हैं. इसके बाद डीआईजी पिता ने भी बेटी को सैल्यूट किया और बेटी को ट्रेनिंग पूरी करने पर आशीर्वाद भी दिया.

कौन हैं अपेक्षा निंबाडिया?

अपेक्षा निंबाडिया (Apeksha Nimbadia) की फैमिली मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले की रहने वाली है. अपेक्षा ने गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा से फर्स्ट क्लास में बीटेक पास किया है. इसके अलावा उन्होंने साल 2018 में नेट जेआरएफ भी पास किया है. अपेक्षा के दादा वनी सिंह जाट रेजीमेंट से ऑनरेरी कैप्टन पद से रिटायर हुए थे.

पहले वायरल हुई थी आंध्र प्रदेश की फोटो

इससे पहले आंध्र प्रदेश पुलिस की एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें सर्किल इंस्पेक्टर पद पर तैनात श्याम सुंदर अपनी बेटी जेसी प्रसांति को सैल्यूट करते दिख रहे थे, जो राज्य पुलिस सेवा में डीएसपी पद पर तैनात हैं. आंध्र प्रदेश पुलिस ने बाप बेटी की इस मनमोहक तस्वीर को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया है.

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news