युवक ने One-Sided Love में Pune Police से मांगी मदद, कमिश्नर ने दिया ऐसा जवाब कि Tweet ही डिलीट कर दिया
Advertisement
trendingNow1862400

युवक ने One-Sided Love में Pune Police से मांगी मदद, कमिश्नर ने दिया ऐसा जवाब कि Tweet ही डिलीट कर दिया

पुणे पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता से एक युवक ने ट्विटर (Twitter) के जरिए एकतरफा प्रेम में मदद मांगी थी. इसका गुप्ता ने जो जवाब दिया उसकी सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है. वहीं, पुलिस से उम्मीद के अनुरूप जवाब न मिलने के बाद युवक ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है.

फाइल फोटो: ट्विटर

पुणे: एक तरफा प्रेम (One-Sided Love) के मामले तो आपने कई सुने होंगे, लेकिन पुणे (Pune) में सामने आया मामला कुछ अलग है. वो इस लिहाज से कि यहां प्रेम के नाम पर सनक मिजाजी के बजाए युवक ने बाकायदा पुलिस (Police) से सलाह मांगी. हालांकि, ये बात अलग है कि पुलिस उसकी कोई मदद नहीं कर पाई, लेकिन उसे इतना जरूर समझा दिया कि लड़की की ना का मतलब ना ही होता है. युवक पुणे का रहने वाला है और पुलिस के जवाबी ट्वीट (Tweet) के बाद उसका अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है.

  1. पुलिस की छवि सुधारने के लिए अभियान चला रहे हैं कमिश्नर
  2. ट्विटर पर लोगों के सवालों का जवाब देते हैं अमिताभ गुप्ता
  3. सोशल मीडिया पर कमिश्नर की हो रही है तारीफ 

Lover को मिला ये जवाब 

पुणे पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता (Pune Police Commissioner Amitabh Gupta) से एक युवक ने ट्विटर (Twitter) के जरिए एकतरफा प्रेम में मदद मांगी थी. इस तरह का ट्वीट देखकर गुप्ता को भी थोड़ा अजीब लगा, लेकिन उन्होंने जवाब देना जरूरी समझा. उन्होंने लिखा, ‘दुर्भाग्य से, बिना उसकी सहमति के हम आपकी कोई मदद नहीं कर सकते. ना ही आप उसकी इच्छा के खिलाफ जाकर कुछ करें. यदि किसी दिन वह राजी हो जाती है, तो हमारी शुभकामनाएं हैं. ना का मतलब ना ही होता है’.

ये भी पढ़ें -Ethanol Blend Petrol: कारों के लिए एथनॉल-पेट्रोल ब्लेंड E20 को मंजूरी, प्रदूषण भी घटेगा और खर्चा भी

Mission Let’s Talk

दरअसल, पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता ‘लेट अस टॉक’ (Let’s Talk) पहल के तहत ट्विटर पर नागरिकों के सवालों का जवाब दे रहे हैं. गुप्ता कि यह पहल शहरवासियों की पुलिस के प्रति सोच और उनकी परेशानियों को समझने के लिए है. कुछ दिन पहले उन्होंने लोगों से अपील की थी कि वह उनसे ट्विटर पर उनसे कनेक्ट हों. आयुक्त को उम्मीद है कि इससे आम जनता के बीच पुलिस की छवि सुधरेगी और लोग बिना किसी डर के अपनी बात कह सकेंगे. इसी के तहत, उन्होंने एकतरफा दिल लगा बैठे युवक के सवाल का भी जवाब दिया. 

लोगों ने दिए ऐसे Reactions

पुलिस कमिश्नर के अनोखे जवाब पर सोशल मीडिया यूजर तरह-तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं. कुछ लोगों ने जहां इसके लिए पुलिस की तारीफ की है. वहीं कुछ का कहना है कि कमिश्नर को इस तरह के सवालों पर समय बर्बाद नहीं करना चाहिए. पुलिस के जवाब के बाद प्रेमी युवक ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है. उसे भी शायद समझ आ गया होगा कि इस मामले में उसे कोई मदद नहीं मिल सकती और न ही वह लड़की की मर्जी के खिलाफ जाकर कोई कदम उठा सकता है.

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news