Raj Thackeray: पुणे में रविवार को गरजेंगे मनसे प्रमुख राज ठाकरे, पुलिस ने रैली से पहले रखीं कई शर्तें
Advertisement
trendingNow11192338

Raj Thackeray: पुणे में रविवार को गरजेंगे मनसे प्रमुख राज ठाकरे, पुलिस ने रैली से पहले रखीं कई शर्तें

Raj Thackeray Pune Rally: पुणे पुलिस ने रविवार को होने वाली मनसे प्रमुख राज ठाकरे की रैली पर कई प्रतिबंध लगा दिए हैं. आइये आपको बताते हैं राज ठाकरे की रैली पर पुलिस ने क्या क्या प्रतिबंध लगाए हैं.

Raj Thackeray: पुणे में रविवार को गरजेंगे मनसे प्रमुख राज ठाकरे, पुलिस ने रैली से पहले रखीं कई शर्तें

Raj Thackeray Pune Rally: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे की रविवार को पुणे में होने वाली रैली के सिलसिले में पुलिस ने कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. स्वरगेट पुलिस थाने की ओर से जारी किए गए निर्देशों के अनुसार राज ठाकरे के भाषण से किसी समुदाय का अपमान नहीं होना चाहिए और लोगों में द्वेष पैदा नहीं होना चाहिए.

आत्म-अनुशासन का पालन करना होगा

पुलिस की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, 'मनसे की रैली के आयोजकों द्वारा निम्नलिखित दिशा-निर्देशों का पालन किया जाना चाहिए. रैली के प्रतिभागियों को ऐसा भाषण नहीं देना चाहिए जिससे किसी भी समुदाय का अपमान हो या समुदायों के बीच तनाव पैदा हो. रैली में भाग लेने वाले नागरिकों को आत्म-अनुशासन का पालन करना चाहिए. आयोजकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि रैली में भाग लेने वाले लोग आक्रामक नारे नहीं लगाएं.'

रैली में आने वाले लोगों की सीमित संख्या

पुलिस ने यह भी कहा कि सभागार की क्षमता को ध्यान में रखते हुए रैली में आने वाले लोगों की संख्या को सीमित किया जाना चाहिए. साथ ही ध्वनि से संबंधित उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्धारित मानदंडों का पूरी तरह से पालन किया जाना चाहिए. पुलिस के पत्र में कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति यहां गणेश कला क्रीड़ा मंच में होने वाली इस रैली में हथियार नहीं ले जाएगा.

स्थगित हो चुकी है ठाकरे की अयोध्या यात्रा

बताते चलें कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने पांच जून को अयोध्या की यात्रा का एलान किया था. उनकी अयोध्या यात्रा को स्थगित कर दिया गया है. जिसके बाद संभावना जताई जा रही है कि वह रविवार को पुणे में होने वाली रैली में अयोध्या दौरे की नई तारीख की घोषणा करेंगे.

(इनपुट-भाषा)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news