Trending Photos
Punjab Police at Kumar Vishwas House: आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास के घर पंजाब पुलिस पहुंची है. इसकी जानकारी खुद विश्वास ने ट्वीट करके दी है. अपने ट्वीट में कुमार विश्वास ने लिखा, 'सुबह-सुबह पंजाब पुलिस द्वार पर पधारी है. एक समय, मेरे द्वारा ही पार्टी में शामिल कराए गए @BhagwantMann को आगाह कर रहा हूं कि तुम, दिल्ली में बैठे जिस आदमी को, पंजाब के लोगों की दी हुई ताक़त से खेलने दे रहे हो वो एक दिन तुम्हें व पंजाब को भी धोखा देगा. देश मेरी चेतावनी याद रखे!'
सुबह-सुबह पंजाब पुलिस द्वार पर पधारी है।एक समय, मेरे द्वारा ही पार्टी में शामिल कराए गए @BhagwantMann को आगाह कर रहा हूँ कि तुम, दिल्ली में बैठे जिस आदमी को, पंजाब के लोगों की दी हुई ताक़त से खेलने दे रहे हो वो एक दिन तुम्हें व पंजाब को भी धोखा देगा।देश मेरी चेतावनी याद रखे pic.twitter.com/yDymGxL1gi
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) April 20, 2022
आम आदमी पार्टी के खिलाफ टिप्पणियों के मामले में अब पंजाब पुलिस मशहूर कवि कुमार विश्वास के घर पहुंच गई है. विश्वास ने खुद घर पहुंची पुलिस की तस्वीरें पोस्ट की हैं. हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ कि विश्वास के खिलाफ क्या केस दर्ज किया गया है.
गौरतलब है कि पंजाब में हुए विधान सभा चुनाव के दौरान कुमार विश्वास के एक बयान पर जमकर बवाल हुआ था. उस बयान में विश्वास ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया था कि उन्होंने देश को तोड़ने की बात की थी. उन्होंने केजरीवाल से इस पर जवाब भी मांगा था. हालांकि इसके जवाब में केजरीवाल ने खुद को स्वीट आतंकी बताते हुए कहा कि वह लोगों के लिए स्कूल और अस्पताल बना रहा हूं.
पंजाब पुलिस की तरफ से अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (AAP) के खिलाफ बयानबाजी को लेकर मोहाली स्थित साइबर क्राइम सेल (Cyber Crime Cell) में ताबड़तोड़ केस दर्ज किए जा रहे हैं. इससे पहले दिल्ली में बीजेपी (BJP) के नेता तेजिंदर बग्गा, दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता नवीन कुमार जिंदल (Naveen Jindal) पर भी केस दर्ज हो चुका है. इन मामलों में भी पंजाब पुलिस जांच के लिए दिल्ली पहुंची थी.