15 अगस्त से ठीक पहले रफाल ने दिखाया पराक्रम, चीन की उड़ाई नींद
Advertisement
trendingNow1726474

15 अगस्त से ठीक पहले रफाल ने दिखाया पराक्रम, चीन की उड़ाई नींद

रफाल का ये अभ्यास चीन को बड़ा संदेश है. सबसे बड़ी बात है कि दिन हो या रात रफाल हर समय अटैक के लिए तैयार है.

15 अगस्त से ठीक पहले रफाल ने दिखाया पराक्रम, चीन की उड़ाई नींद

नई दिल्ली: रफाल लड़ाकू विमान से जुड़ी हुई एक बड़ी खबर आ रही है. 15 अगस्त से ठीक पहले रफाल ने रात में पराक्रम दिखाया है. रफाल ने चीन की नींद उड़ा दी है. रफाल ने पराक्रम भरी उड़ान भरी है और हिमाचल प्रदेश में रात के समय विमान ने युद्ध अभ्यास किया है.

हालांकि रफाल ने ये उड़ान LAC से दूरी बनाकर भरी है. रात में रफाल का ये अभ्यास चीन को बड़ा संदेश है. 

सबसे बड़ी बात है कि दिन हो या रात रफाल हर समय अटैक के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें: क्‍या सरकार ने स्‍कूलों के खुलने का समय किया तय? जानें जरूरी खबर

बता दें कि रफाल विमान भारत द्वारा पिछले दो दशक से अधिक समय में लड़ाकू विमानों की पहली बड़ी खरीद हैं. इन विमानों के आने से भारतीय वायुसेना की युद्ध क्षमता में महत्वपूर्ण रूप से बढ़ोतरी होगी. भारत ने 23 सितंबर 2016 को फ्रांसीसी एयरोस्पेस कंपनी दसॉल्ट एविएशन से 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने के लिए 59,000 करोड़ रुपये का सौदा किया था.

ये भी देखे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news