Trending Photos
नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने हैप्पीनेस से जुड़ी एक इंटरनेशनल रिपोर्ट का हवाला देते हुए शनिवार को सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि संभव है कि जल्द ही भारत ‘घृणा और आक्रोश’ में शीर्ष स्थान पर पहुंच जाए.
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर कहा, ‘भूख की सूची में 101वां स्थान, स्वतंत्रता की सूची में 119वां स्थान, प्रसन्नता की सूची में 136वां स्थान. परंतु हम जल्द ही घृणा और आक्रोश के चार्ट में सबसे ऊपर हो सकते हैं.’
Hunger Rank: 101
Freedom Rank: 119
Happiness Rank: 136But, we may soon top the Hate and Anger charts! pic.twitter.com/pJxB4p8DEt
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 19, 2022
इससे पहले, उन्होंने महंगाई के संदर्भ में ट्वीट कर कहा, ‘यह (महंगाई) और बढ़ेगी, क्योंकि कच्चे तेल की कीमत प्रति बैरल 100 डॉलर से अधिक है. खाद्य वस्तुओं की कीमतों में 22 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है. कोविड ने ग्लोबल सप्लाई चेन को बाधित किया है.’
कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘भारत सरकार को अब कार्रवाई करनी चाहिए और लोगों को महंगाई से बचाना चाहिए.’
सरकार की ओर से सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कच्चे तेल और गैर-खाद्य वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी होने से खुदरा मुद्रास्फीति फरवरी में आठ महीने के उच्चतम स्तर 6.07 प्रतिशत पर पहुंच गई.
इस दौरान थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति बढ़कर 13.11 प्रतिशत हो गई. यूक्रेन पर 24 फरवरी को रूसी हमले के बाद कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस की कीमतों में वृद्धि ने थोक मूल्य सूचकांक पर विपरीत असर डाला है.
ये भी पढ़ें- J&K: आतंकवाद के साथ घाटी से नशे का खात्मा! अमित शाह ने NCB को मजबूत करने पर दिया जोर
बताते चलें कि हाल में देश के पांच राज्यों में हुए असेंबली चुनाव के नतीजों में कांग्रेस (Congress) को बुरी तरह हार झेलनी पड़ी है. पंजाब में जहां उसे आम आदमी पार्टी के हाथों सत्ता गंवानी पड़ गई. वहीं उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा और यूपी में वह सरकार बनाने में नाकाम रही. इसके बाद से पार्टी के अंदर लगातार गांधी परिवार के नेतृत्व पर उंगलियां उठ रही हैं और चुनाव में हार की जवाबदेही तय करने की मांग की जा रही है.
LIVE TV