प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण की आधारशिला रखी और भूमि पूजन किया. मोदी के भूमि पूजन के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भगवान राम को लेकर एक ट्वीट किया और वह सोशल मीडिया (Social Media) यूजर्स के निशाने पर आ गए.
Trending Photos
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण की आधारशिला रखी और भूमि पूजन किया. मोदी के भूमि पूजन के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भगवान राम को लेकर एक ट्वीट किया और वह सोशल मीडिया (Social Media) यूजर्स के निशाने पर आ गए. इस दौरान सोशल मीडिया उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया.
केरल (Kerala) के वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि भगवान राम मन की गहराइयों में बसी मानवता की मूल भावना हैं और वह कभी घृणा एवं अन्याय में प्रकट नहीं हो सकते. उन्होंने ट्वीट किया, ‘मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम सर्वोत्तम मानवीय गुणों का स्वरूप हैं. वे हमारे मन की गहराइयों में बसी मानवता की मूल भावना हैं. राम प्रेम हैं. वह कभी घृणा में प्रकट नहीं हो सकते.’ कांग्रेस नेता ने आगे लिखा, ‘राम करुणा हैं. वह कभी क्रूरता में प्रकट नहीं हो सकते. राम न्याय हैं. वह कभी अन्याय में प्रकट नहीं हो सकते.’
ये भी पढ़ें: राम जन्मभूमि एवं हनुमानगढी दर्शन कर पीएम नरेंद्र मोदी ने बनाया एक खास रिकॉर्ड
राहुल गांधी के इस ट्वीट के बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया गया. ट्विटर यूजर्स ने राम मंदिर पर कांग्रेस के पुराने स्टैंड्स भी याद दिलाए. एक ट्विटर यूजर @theskindoctor13 लिखते हैं, ‘वो सभी राजनीतिक जिन्होंने गर्व से टोपी पहनकर इफ्तारी देना और हिन्दू रीति रिवाजों, त्योहारों से कन्नी काटना धर्मनिरपेक्षता का पर्याय बना दिया था वो आज राम और शिव भक्त बने हिन्दू धर्म पर ज्ञान बांच रहे हैं.क्या दिन आ गए हैं.'
वो सभी राजनीतिक जिन्होंने गर्व से टोपी पहनकर इफ्तारी देना और हिन्दू रीति रिवाजों त्योहारों से कन्नी काटना धर्मनिरपेक्षता का पर्याय बना दिया था वो आज राम और शिव भक्त बने हिन्दू धर्म पर ज्ञान बांच रहे हैं। क्या दिन आ गए हैं।
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) August 5, 2020
शिल्पा राजपूत @Shilpa_Bhartiy लिखती हैं, ‘सर आप की कांग्रेस पार्टी के अच्छे अच्छे नेता आज राम जन्मभूमि (Ram Janmabhoomi) पूजा की एक दूसरे को बधाई दे रहे है और मंदिर का ताला खुलवाकर राम मंदिर निर्माण में कांग्रेस की मुख्य भूमिका है, ऐसा बात रहे है तो बाबरी ध्वंस पर जो आंसू बहा रहे थे वो लोग क्या वो मगरमच्छ के थे?’
सर आप की कॉंग्रेस पार्टी के अच्छे अच्छे नेता आज राम जन्मभूमि पूजा की एक दूसरे को बधाई दे रहे है और मंदिर का ताला खुलवाकर राम मंदिर निर्माण में कोंग्रेश की मुख्य भूमिका है ऐसा बात रहे है तो बाबरी ध्वंस पर जो आँशु बहा रहे थे वो लोग क्या वो मगरमच्छ में थे ?
— शिल्पा राजपूत~भारतीय (@Shilpa_Bhartiy) August 5, 2020
राहुल गांधी के ट्वीट पर ट्विटर यूजर मनोज अग्रवाल @manoj_indore ने तंज कसा, ‘कल तक जो करते थे अली-अली, आज कह रहे है हे राम हे राम। सब के राम, सब के मन में राम.’
जे. वशिष्ठ @jvashistha1612 ने लिखा, ‘जब पूरा विश्व श्रीराम मय हो गया है, तो तुम कैसे बच सकते हो राहुल जी. अब आपका भवसागर से पार होना सुनिश्चित है.’
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखी और भूमि पूजन किया. भूमि पूजन समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और आरएसएस (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) भी मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान नौ शिलाओं की पूजा की गई और मोदी ने मंदिर की नींव की मिट्टी से अपने माथे पर तिलक लगाया.