राहुल गांधी अगले महीने संभाल सकते हैं कांग्रेस पार्टी की कमान
Advertisement
trendingNow1341697

राहुल गांधी अगले महीने संभाल सकते हैं कांग्रेस पार्टी की कमान

पूर्व केंद्रीय मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने कहा कि राहुल का नई जिम्मेदारी संभालना पार्टी के लिये तस्वीर का रुख बदलने वाला होगा.

राहुल ने हाल ही में कहा था कि अगर पार्टी कहे तो वह जिम्मेदारी संभालने के लिये हैं. (फाइल फोटो)

हैदराबाद: कांग्रेसी के वरिष्ठ नेता एम वीरप्पा मोइली ने शुक्रवार (15 सितंबर) को कहा कि राहुल आंतरिक चुनाव प्रक्रिया के जरिये पार्टी अध्यक्ष बनना पसंद करेंगे. उन्होंने संकेत दिये कि राहुल अगले महीने भी यह जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. राहुल ने हाल ही में कहा था कि अगर पार्टी उनसे कहती है तो वह कार्यकारी जिम्मेदारी संभालने के लिये ‘‘पूरी तरह तैयार’’ हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल का नई जिम्मेदारी संभालना पार्टी के लिये तस्वीर का रुख बदलने वाला होगा.

मोइली ने कहा, ‘‘उन्हें (राहुल को) तत्काल कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालना चाहिये. यह पार्टी के लिये अच्छा है, देश के लिये भी अच्छा है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘(कांग्रेस में) हर किसी को लगता है कि इसमें (उनके अध्यक्ष बनने में) देरी हुई है. अब, वह (राहुल) सांगठन चुनावों का इंतजार कर रहे हैं. वह सिर्फ चुनाव प्रक्रिया के जरिये ही अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) का अध्यक्ष बनना चाहेंगे.’’

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यों में आंतरिक चुनाव प्रक्रिया के इस महीने तक पूरा होने की उम्मीद है, जिसके बाद एआईसीसी स्तर पर चुनाव होंगे. यह पूछे जाने पर कि क्या वह राहुल के अगले महीने पार्टी अध्यक्ष बनने की उम्मीद कर रहे हैं, मोइली ने कहा, ‘‘संभवत: हां’’. कांग्रेस की संभावनाओं को बेहतर करने के लिये क्या कुछ किये जाने की जरूरत है, यह पूछे जाने पर

उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी इसे कर रहे हैं. उन्हें हर राज्यों से जुड़े मामलों का समाधान करना है क्योंकि हर राज्य दूसरे से अलग है. ऐसे में, इसके लिये राज्यवार रणनीति की जरूरत है, न सिर्फ उन राज्यों के लिये जहां आने वाले समय में चुनाव होने हैं बल्कि 2019 के लोकसभा चुनावों के लिये भी.’’ मोइली ने कहा कि राहुल का एक ‘‘नया दृष्टिकोण और नया तरीका है’’.

मोइली ने कहा, ‘‘...निश्चित रूप से कांग्रेस पार्टी की विरासत से काफी जुड़े हुये हैं. यह (राहुल गांधी का कांग्रेस अध्यक्ष बनना) कायापलट करने वाला है. सिर्फ खेल का रुख बदलने वाला ही नहीं बल्कि वह कांग्रेस की निरंतरता और विरासत के साथ अच्छी तरह से जुडे हैं...उनमें परिवर्तन के लिये एक दृष्टिकोण है, और वह ऐसा करेंगे.’’ 

राहुल को अब पार्टी की कमान संभाल लेनी चाहिए : गोवा कांग्रेस प्रमुख
इससे पहले गोवा कांग्रेस के प्रमुख शांताराम नाइक ने गुरुवार (14 सितंबर) को कहा था कि अब उचित समय आ गया है कि राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष का जिम्मा संभाल लें क्योंकि वह ‘‘जन नेता’’ हैं. नाइक ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा था, ‘‘राहुल गांधी जनता के नेता है. भाजपा के पूर्वज आजादी के पहले अंग्रेजों के साथ थे और उस पार्टी को राहुल गांधी पर हमला बोलने का कोई हक नहीं है. मैं अपील करता हूं कि उन्हें पार्टी के अध्यक्ष का कार्यभार संभाल लेना चाहिए.’’

उन्होंने कहा कि राहुल को ‘‘पप्पू या शहजादा’’ कहना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शोभा नहीं देता. नाइक ने आरोप लगाया कि भाजपा ने सोशल मीडिया पर राहुल पर हमला बोलने के लिए 20 आईटी विशेषज्ञ नियुक्त किए हैं क्योंकि वह पार्टी राहुल से ‘‘भयभीत’’ है. उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मोदी अपनी चीजों को बेचने में माहिर हैं और उनका प्रमुख उत्पाद झूठ है..न कि उनकी सरकार की कोई उपलब्धि या कार्यक्रम या भाजपा की नीतियां.’’ 

Trending news