Budget 2021: 'अपने पूंजीपति मित्रों को देश की संपत्ति बांटने जा रही है मोदी सरकार', Rahul Gandhi का कटाक्ष
Advertisement
trendingNow1839875

Budget 2021: 'अपने पूंजीपति मित्रों को देश की संपत्ति बांटने जा रही है मोदी सरकार', Rahul Gandhi का कटाक्ष

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से सोमवार को पेश किए गए बजट  (Budget 2021) पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रतिक्रिया सामने आई है. राहुल गांधी ने बजट को निराशाजनक बताते हुए देश की संपत्तियों को पूंजीपतियों के हवाले करने का आरोप लगाया है. 

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के बजट 2021 (Budget 2021) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने निराशाजनक बताया है. राहुल गांधी ने कहा कि इस बजट के जरिए मोदी सरकार देश की संपत्तियों को अपने मित्रों में बांटने जा रही है. 

  1. राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तंज
  2. थरूर ने बजट पर किया कटाक्ष
  3. FICCI ने बजट के एक्सीलेंट बताया

राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तंज

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट करके कहा, 'लोगों के हाथ में कैश रखना तो भूल जाइये. मोदी सरकार देश की संपत्तियों को अपने पूंजीपति दोस्तों को हैंडओवर करने जा रही है.'

 

थरूर ने बजट पर किया कटाक्ष

इससे पहले कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने Union Budget 2021 में घोषित की गई स्क्रैप पॉलिसी पर चुटकी ली. उन्होंने ट्वीट करके कहा, 'यह भाजपा सरकार मुझे उस गैराज मैकेनिक की याद दिला रही है जिसने अपने ग्राहक से कहा था, मैं तुम्हारे ब्रेक ठीक नहीं कर सकता था, इसलिए मैंने तुम्हारा हॉर्न तेज कर दिया है.'

 

FICCI ने बजट के एक्सीलेंट बताया

बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Nirmala Sitharaman) ने बजट 2021 (Budget 2021) पेश करके किसानों से लेकर उद्योग जगत के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं. फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) ने बजट को 'एक्सीलेंट' बताया है. फिक्की की तरफ से कहा गया है, 'ये आधारभूत ढांचे को मजबूत करने वाला बजट है. कृषि में ऑपरेशन ग्रीन (Operation Green) के लिए कई प्रावधान हैं. यह बजट हॉस्पीटेलिटी से लेकर हेल्थकेयर सेक्टर में बदलाव लाएगा.'  

CCI ने बजट को 10 में से 10 नम्बर दिए

वहीं चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ड्री (CCI) के अध्यक्ष राजीव पोद्दार ने भी बजट 2021 (Budget 2021-22) को हर तबके लिए अच्छा बताया है. उन्होंने कहा, 'बजट में सभी सेक्टर के लिए कुछ न कुछ है, बहुत अच्छा बजट है. बजट के लिए 10 में से 10 नम्बर.'

ये भी पढ़ें- Budget 2021 Sasta Mehnga: जानिए क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा

'आत्मनिर्भर भारत की मंशा के अनुरूप'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanth) ने आम बजट को लोक कल्याणकारी, सर्वसमावेशी  और 'आत्मनिर्भर भारत' की मंशा के अनुरूप बताया है. योगी आदित्यनाथ ने कहा है बजट में किसान, मध्यम वर्ग, गरीब, महिलाओं समेत प्रत्येक वर्ग का ख्याल रखा गया है. यह अर्थव्यवस्था को गति देने एवं देश के हर नागरिक को आर्थिक रूप से सशक्त करने का कार्य करेगा.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news