कांग्रेस छोड़ चुके आजाद-सिंधिया-हिमंता के लिए राहुल ने कह दी ये बड़ी बात, शुरू हुई नई सियासी जंग
Advertisement
trendingNow11644571

कांग्रेस छोड़ चुके आजाद-सिंधिया-हिमंता के लिए राहुल ने कह दी ये बड़ी बात, शुरू हुई नई सियासी जंग

Rahul Gandhi: राहुल गांधी के संसद सदस्य के तौर पर अयोग्य घोषित होने के बाद से सत्ता पक्ष और विपक्ष में नई सियासी जंग छिड़ गई है. बीते एक पखवाड़े से यह मुद्दा गरमाया हुआ है. कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल जहां इसे केंद्र की साजिश करार दे रहे हैं, वहीं भाजपा राहुल गांधी पर लगातार हमलावर है.

कांग्रेस छोड़ चुके आजाद-सिंधिया-हिमंता के लिए राहुल ने कह दी ये बड़ी बात, शुरू हुई नई सियासी जंग

Rahul Gandhi: राहुल गांधी के संसद सदस्य के तौर पर अयोग्य घोषित होने के बाद से सत्ता पक्ष और विपक्ष में नई सियासी जंग छिड़ गई है. बीते एक पखवाड़े से यह मुद्दा गरमाया हुआ है. कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल जहां इसे केंद्र की साजिश करार दे रहे हैं, वहीं भाजपा राहुल गांधी पर लगातार हमलावर है. इस क्रम में राहुल गांधी ने कांग्रेस छोड़ चुके नेताओं पर बयान देकर नई सियासी बहस छेड़ दी है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी छोड़ चुके गुलाम नबी आजाद, ज्योतिरदित्य सिंधिया, हिमंता बिस्वा सरमा और ऐसे ही अन्य नेताओं पर तंज कसा है. उन्होंने शनिवार को कहा कि अडाणी मामले पर सच्चाई छिपाने के लिए रोजाना ध्यान भटकाया जा रहा है. 

उन्होंने ट्विटर पर अडाणी का हवाला देते हुए गुलाम, सिंधिया, किरण (रेड्डी) और अनिल (एंटनी) के नाम लिखे और कहा, ‘‘सच्चाई छुपाते हैं, इसलिए रोज़ भटकाते हैं! सवाल वही है - अडाणी की कंपनियों में 20,000 करोड़ रुपये की बेनामी रकम किसकी है.’’ राहुल गांधी ने जिन नेताओं पर कटाक्ष किया, उन्होंने कांग्रेस छोड़ने के बाद उन पर निशाना साधा था. 

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, ‘‘राहुल गांधी कभी भी न मर्यादा का उल्लंघन करते हैं, न आक्रोश व्यक्त करते हैं, लेकिन जिस तरह की बयानबाजी उन लोगों ने की है, चाहे वो कांग्रेस पार्टी के खिलाफ हो, चाहे राहुल गांधी जी के खिलाफ हो, उसकी हम जितनी निंदा करें वो कम है. ये सब लोग वो हैं, जो कांग्रेस के सबसे बड़े लाभ भोगी रहे.’’ 

उधर, असम के मुख्यमंत्री सरमा ने राहुल गांधी को रिट्वीट करते हुए कहा, ‘‘यह हमारी विनम्रता थी कि हमने बोफोर्स और नेशनल हेराल्ड के बारे में कभी नहीं पूछा...हम अदालत में मिलेंगे.’’

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news