Train Accident: आंध्र प्रदेश में बड़ा रेल हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से 5 यात्रियों की मौत, कई घायल
Advertisement
trendingNow11150105

Train Accident: आंध्र प्रदेश में बड़ा रेल हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से 5 यात्रियों की मौत, कई घायल

Train Accident: आंध्र प्रदेश में एक ट्रेन हादसे में 5 यात्रियों की मौत हो गई है और कुछ घायल हुए हैं. ये हादसा उस समय हुआ जब एक ट्रेन के यात्री नीचे उतरकर ट्रैक पर खड़े हो गए और दूसरी तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रेन ने उन्हें कुचल दिया.

फोटो: ट्विटर

अमरावती: आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में सोमवार रात एक ट्रेन की चपेट में आने से 5 यात्रियों की  मौत हो गई. जबकि कई के घायल होने की खबर है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से एक की हालात गंभीर बनी हुई है. वहीं, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने घटना पर दुख जताया है.

  1. सोमवार रात हुआ हादसा
  2. ट्रैक पर खड़े थे यात्री
  3. दूसरी ट्रेन ने कुचल डाला

दूसरी तरफ से आ रही ट्रेन ने कुचला

ये हादसा आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के बटुवा गांव में सोमवार रात हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक Coimbatore-Silchar Express (No. 12515) ट्रेन में यात्रा कर रहे थे तभी उससे धुआं निकलते देखा और इसी दौरान चेन पुलिंग कर दी. इसके बाद वे ट्रेन से उतरकर ट्रैक पर खड़े हो गए. तभी विपरीत दिशा से एक अन्य ट्रेन कोणार्क एक्सप्रेस आई और उन्हें कुचलते हुए निकल गई. ये ट्रेन भुवनेश्वर से विशाखापट्टनम जा रही थी.

ये भी पढ़ें- MP Violence: रामनवमी हिंसा पर बोले ओवैसी, कहा- 'मुस्लिमों को निशाना बनाया जा रहा है'

मुख्यमंत्री ने हादसे पर जताया दुख

श्रीकाकुलम के जिला कलेक्टर श्रीकेश लठकर ने स्थानीय अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने घटना पर दुख जताते हुए अधिकारियों से घायलों का इलाज कराने और मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद देने को कहा है.

वहीं, श्रीकाकुलम की एसपी जीआर राधिका ने बताया कि हमने शवों की पहचान कर ली है. राजकीय रेलवे पुलिस यह पता लगाने के लिए घटनास्थल पर पहुंच रही है कि कहीं और लोग हताहत तो नहीं हुए हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news