MP Violence: रामनवमी पर बवाल के आरोपियों के घर टूटने से भड़के ओवैसी, कहा- 'ये सरकार की नाकामी'
Advertisement
trendingNow11150294

MP Violence: रामनवमी पर बवाल के आरोपियों के घर टूटने से भड़के ओवैसी, कहा- 'ये सरकार की नाकामी'

मध्य प्रदेश (MP) के खरगोन जिले में रामनवमी पर हुए बवाल और आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलने की कार्रवाई पर एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के खरगोन (Khargone) जिले में रामनवमी (Ram navami) के जुलूस के दौरान उपद्रव में शामिल आरोपियों के घरों को जमींदोज कर दिया गया है. वहीं बड़वानी (Barwani) के उपद्रवियों की पहचान हो गई है.  इस मामले के लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने घटना की निंदा करते हुए आरोपियों पर हुई कार्रवाई को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है.

  1. रामनवमी हिंसा मामले में हुई कार्रवाई से भड़के ओवैसी
  2. कहा ये पूरा घटनाक्रम मध्य प्रदेश सरकार की नाकामी
  3. आज उनकी सरकार है कल नहीं होगी: असदुद्दीन ओवैसी

मुस्लिमों के घर तोड़े गए: ओवैसी

ज़ी न्यूज़ को दिए एक इंटरव्यू में ओवैसी ने मध्य प्रदेश प्रशासन की कार्रवाई पर पर नराजगी जताते हुए कहा कि सरकार हिंसा रोकने में नाकाम रही. इस मामले में सीधे सीधे सरकार की लापरवाही की वजह से हिंसा हुई है. ओवैसी ने ये भी कहा कि मुस्लिमों को परेशान किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Deoghar Accident: 46 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन में बचाए गए 47 लोग, 4 की मौत; आज ट्रॉली से गिरी 1 महिला

'कल आपकी सरकार नहीं होगी'

ओवैसी ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान को भूलना नहीं चाहिए वे एक संवैधानिक पद पर बैठे हैं.प्रदेश की जनता के जान माल की रक्षा करना उनकी जिम्मेदारी है.सत्ता के नशे में चूर होकर वे गरीबों के आशियाने उजाड़ रहे हैं.मध्य प्रदेश में कानून पर भीड़तंत्र हावी है.शिवराज सिंह की मस्जिदों को नापाक करने और बुजुर्गों पर हमले करने की विचारधारा सही नहीं है.वे न भूलें कि आज उनकी सरकार है कल नहीं रहेगी.

दंगाइयों की धरपकड़ जारी

आपको बता दें कि हिंसा और बवाल के घटनाक्रम पर एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने करीब 84 लोगों को पकड़ा है. खरगौन में 50 दंगाइयों के घरों की पहचान हुई है जिसमें 10 के मकानों पर बुलडोजर चला है. वहीं बड़वानी में भी उपद्रवियों के मकान की पहचान होने के बाद 4 आरोपियों के मकानों को ध्वस्त किया गया और 40 के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

LIVE TV

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news