Trending Photos
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के खरगोन (Khargone) जिले में रामनवमी (Ram navami) के जुलूस के दौरान उपद्रव में शामिल आरोपियों के घरों को जमींदोज कर दिया गया है. वहीं बड़वानी (Barwani) के उपद्रवियों की पहचान हो गई है. इस मामले के लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने घटना की निंदा करते हुए आरोपियों पर हुई कार्रवाई को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है.
ज़ी न्यूज़ को दिए एक इंटरव्यू में ओवैसी ने मध्य प्रदेश प्रशासन की कार्रवाई पर पर नराजगी जताते हुए कहा कि सरकार हिंसा रोकने में नाकाम रही. इस मामले में सीधे सीधे सरकार की लापरवाही की वजह से हिंसा हुई है. ओवैसी ने ये भी कहा कि मुस्लिमों को परेशान किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Deoghar Accident: 46 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन में बचाए गए 47 लोग, 4 की मौत; आज ट्रॉली से गिरी 1 महिला
ओवैसी ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान को भूलना नहीं चाहिए वे एक संवैधानिक पद पर बैठे हैं.प्रदेश की जनता के जान माल की रक्षा करना उनकी जिम्मेदारी है.सत्ता के नशे में चूर होकर वे गरीबों के आशियाने उजाड़ रहे हैं.मध्य प्रदेश में कानून पर भीड़तंत्र हावी है.शिवराज सिंह की मस्जिदों को नापाक करने और बुजुर्गों पर हमले करने की विचारधारा सही नहीं है.वे न भूलें कि आज उनकी सरकार है कल नहीं रहेगी.
सत्ता के नशे में शरसार होकर और क़ानून को बलाए-ताक़ रख कर जो आप ग़रीबों के आशियाने उजाड़ रहे हो, याद रखो! आज सरकार आपकी है, कल नहीं होगी। 2/2
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) April 11, 2022
आपको बता दें कि हिंसा और बवाल के घटनाक्रम पर एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने करीब 84 लोगों को पकड़ा है. खरगौन में 50 दंगाइयों के घरों की पहचान हुई है जिसमें 10 के मकानों पर बुलडोजर चला है. वहीं बड़वानी में भी उपद्रवियों के मकान की पहचान होने के बाद 4 आरोपियों के मकानों को ध्वस्त किया गया और 40 के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
LIVE TV