Knowledge: रेलवे लेती है फिल्म की शूटिंग के लिए इतना किराया, जान कर रह जाएंगे हैरान
Advertisement
trendingNow11040504

Knowledge: रेलवे लेती है फिल्म की शूटिंग के लिए इतना किराया, जान कर रह जाएंगे हैरान

Film Shooting in Train: किसी शूटिंग के दौरान ट्रेन के एक इंजन और चार बोगियों की डिमांड की जाए, तो ऐसे में रेलवे एक दिन के लिए करीब 50 लाख रुपये लेता है. ए वन कैटेगरी वाले स्टेशनों के लिए लाइसेंस फीस प्रतिदिन के हिसाब से 1 लाख रुपये तय की जाती है.

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली. आपने बॉलीवुड की मशहूर फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का वो सीन जरूर देखा होगा, जिसमें शाहरूख खान ट्रेन के गेट पर होते हैं और काजोल ट्रेन के साथ-साथ भागती हुई दिखाई देती हैं.  फिल्म में इस सीन को काफी खास अंदाज में दिखाया गया था. इस फिल्म के अलावा भी कई फिल्मों और वेबसीरीज में ट्रेन और रेलवे स्टेशनों पर शूटिंग होती है. लेकिन कभी आपने सोचा है कि फिल्म की शूटिंग करने के लिए कितने रुपये भारतीय रेलवे लेती है और उसके बाद ही शूटिंग करने की मंजूरी मिलती है. बता दें, कि किसी भी फिल्म की शूटिंग करने के लिए भारतीय रेलवे के अपने ही कुछ खास नियम होते है. आज हम आपको इन नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं.

  1. शूटिंग करने के लिए रेलवे से लेनी पड़ती है परमिशन 
  2. ट्रेन में शूटिंग करने के लिए लगते हैं लाखों रुपये 
  3. स्टेशनों की कैटेगरी के हिसाब से तय होते हैं चार्ज

इंजन और 4 बोगियों का चार्ज है 50 लाख रुपये

आपको बता दें, अगर किसी शूटिंग के दौरान ट्रेन के एक इंजन और चार बोगियों की डिमांड की जाए, तो ऐसे में रेलवे एक दिन के लिए करीब 50 लाख रुपये लेता है. यानी रेलवे परिसर में जिस तरह से फिल्म की शूटिंग की जाती है, उसी हिसाब से रेंट भी लिया जाता है. हालांकि, यह रेंट पहले ही तय कर लिया जाता है, ताकि बाद में कोई समस्या न हो. 

ये भी पढ़ें: शिवसेना ने ममता बनर्जी को दिया बड़ा झटका, बीजेपी के खिलाफ फ्रंट पर रुख किया साफ

स्टेशनों पर शूटिंग का भी है लाखों रुपये चार्ज

गौरतलब है कि ए वन कैटेगरी वाले स्टेशनों के लिए लाइसेंस फीस प्रतिदिन के हिसाब से 1 लाख रुपये तय की जाती है. इसके इलावा बी वन और बी टू कैटेगरी वाले स्टेशनों के लिए 50 हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से देने पड़ते हैं. इतना ही नहीं अगर आप बिजी सीजन के समय इन ट्रेनों का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 15 प्रतिशत अधिक चार्ज करना पड़ता है.

मालगाड़ी के लिए अलग है नियम

अगर शूटिंग के लिए किसी मालगाड़ी का इस्तेमाल होता है, तो न्यूनतम 200 किलोमीटर का चार्ज देना होता है. चाहे आप शूटिंग के लिए 1 किलोमीटर तक ही मालगाड़ी का इस्तेमाल क्यों न कर रहे हो. यानी आपको 426600 प्रतिदिन की दर से रकम अदा करनी होती है. बता दें, शूटिंग के दौरान अगर ट्रेन को रोका जाता है तो उसके लिए भी 900 रुपये प्रति घंटे की दर से एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ता है. 

ये भी पढ़ें: बेटे के शव को देख पिता ने खोया होश, रेलवे ट्रैक पर ही बैठ रोने लगा; ट्रेन ने कुचला

आर्टिफिशियल स्टेशनों में शूट किए जाते हैं कई सीन

कई फिल्मों में दिखाए जाने वाले ट्रेन के सीन फिल्म सिटी में बने आर्टिफिशियल स्टेशनों में शूट किए जाते हैं. क्यों कि असली ट्रेन और स्टेशन पर शूटिंग करना काफी महंगा पड़ता है और शूटिंग के दौरान रेलवे के यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news