रेलवे ने लातूर कलेक्टर को थमाया 4 करोड़ का बिल, भेजा था 6 करोड़ 20 लाख लीटर पानी
Advertisement
trendingNow1290857

रेलवे ने लातूर कलेक्टर को थमाया 4 करोड़ का बिल, भेजा था 6 करोड़ 20 लाख लीटर पानी

रेल विभाग ने सूखे से जूझ रहे लातूर को 6 करोड़ 20 लाख लीटर पानी मुहैया कराया और परिवहन शुल्क के रूप में वहां के जिला कलक्टर को 4 करोड़ रूपये का बिल भेजा।

रेलवे ने लातूर कलेक्टर को थमाया 4 करोड़ का बिल, भेजा था 6 करोड़ 20 लाख लीटर पानी

मुंबई: रेल विभाग ने सूखे से जूझ रहे लातूर को 6 करोड़ 20 लाख लीटर पानी मुहैया कराया और परिवहन शुल्क के रूप में वहां के जिला कलक्टर को 4 करोड़ रूपये का बिल भेजा।

मध्य रेलवे में महानिदेशक एसके सूद ने बताया, ‘‘हमने प्रशासन के आग्रह अनुरूप लातूर जिला कलक्टर को बिल भेजा है।’’ सूद ने कहा, ‘‘यह जिला प्रशासन पर है कि वह इसे अदा करते हैं या उचित माध्यम से इसे माफ करने का आग्रह करते हैं। हमने उनके आग्रह अनुसार जल परिवहन बिल भेज दिया।’’

‘जलदूत’ के नाम से पानी की पहली ट्रेन पश्चिमी महाराष्ट्र के मिराज से 11 अप्रैल को चली थी और तकरीबन 342 किलोमीटर का फासला तय कर अगले दिन 12 अप्रैल को लातूर पहुंची थी।

पहले 10 वेगन की ट्रेन चली। उसकी नौ खेप पूरी होने के बाद 50 वेगन वाली ट्रेन चलाई गई।

 

Trending news