Rajasthan News: पूर्व विदेश मंत्री जसवंत के बेटे मानवेंद्र सिंह की कार का एक्सीडेंट, बहू की मौत; बेटा-पोता घायल
Advertisement
trendingNow12086668

Rajasthan News: पूर्व विदेश मंत्री जसवंत के बेटे मानवेंद्र सिंह की कार का एक्सीडेंट, बहू की मौत; बेटा-पोता घायल

Rajasthan Alwar Accident: राजस्थान के अलवर में पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह की कार का एक्सीडेंट हो गया. हादसे में मानवेंद्र सिंह और उनके बेटे घायल हो गए, जबकि पत्नी का देहांत हो गया.

 

Rajasthan News: पूर्व विदेश मंत्री जसवंत के बेटे मानवेंद्र सिंह की कार का एक्सीडेंट, बहू की मौत; बेटा-पोता घायल

Manvendra Singh Car Accident Alwar: राजस्थान के अलवर जिले में मंगलवार शाम हुए सड़क हादसे में बाड़मेर के पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल और उनका बेटा घायल हो गए, वहीं पत्नी की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि दिल्ली से जयपुर आ रहे मानवेंद्र सिंह की (एसयूवी) कार नौगांव के पास एक पुल की दीवार से टकरा गई, जिससे उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए. पुलिस के अनुसार घायलों को अलवर के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां मानवेंद्र सिंह की पत्नी चित्रा सिंह को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं मानवेन्द्र सिंह और उनके बेटे हमीर सिंह का इलाज चल रहा है.

पूर्व मंत्री जसवंत सिंह के बेटे हैं मानवेंद्र सिंह

बता दें कि मानवेंद्र सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे हैं. अलवर के सोलंकी अस्पताल के डॉक्टर विक्रांत सोलंकी ने बताया कि हादसे के बाद मानवेंद्र सिंह और उनके परिवार के लोगों को अस्पताल लाया गया था. इमरजेंसी में चेक अप के बाद उनकी पत्नी चित्रा सिंह को मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने बाद में इस घटना के बारे में मानवेंद्र सिंह के परिजनों को सूचित किया. 

ओम बिरला ने घटना पर जाहिर किया दुख

लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने इस घटना पर दुख जाहिर किया है. ओम बिरला ने कहा, 'दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जी की पत्नी श्रीमती चित्रा सिंह जी की मृत्यु दुखद है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. दुर्घटना में घायल मानवेन्द्र सिंह जी व उनके पुत्र हमीर सिंह जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है.'

अशोक गहलोत ने भी जताया शोक

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस हादसे पर शोक जताया है. 'एक्स' पर पोस्ट लिखकर उन्होंने कहा,‘सड़क दुर्घटना में मानवेंद्र सिंह जसोल की पत्नी चित्रा सिंह के निधन का समाचार दुखद है. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति एवं परिजनों को इस दुख को सहने की हिम्मत देने की कामना करता हूं. ’ उन्होंने लिखा,‘मैं ईश्वर से सड़क दुर्घटना में घायल मानवेन्द्र सिंह जसोल एवं अन्य परिजनों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.’

सीपी जोशी ने ईश्वर से की प्रार्थना

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी ने भी हादसे पर शोक जताते हुए लिखा,‘दिल्ली-मुंबई हाईवे पर हुई सड़क दुर्घटना में पूर्व सांसद एवं विधायक मानवेंद्र सिंह जी तथा उनके पुत्र के घायल होने और पत्नी चित्रा सिंह के निधन का समाचार अत्यधिक दुखद एवं हृदयविदारक है. दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और ईश्वर से उनके (मानवेंद्र सिंह) तथा उनके पुत्र के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’

(एजेंसी भाषा)

Trending news