राजस्थान विधानसभा की कार्रवाई स्थगित, जानिए पल-पल का अपडेट
Advertisement
trendingNow1728575

राजस्थान विधानसभा की कार्रवाई स्थगित, जानिए पल-पल का अपडेट

मंत्री रघु शर्मा ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी में अविश्वास प्रस्ताव लाने का दम नहीं है. बीजेपी केवल गीदड़ भभकी देती है. अब राजस्थान से बीजेपी की उलटी गिनती शुरू होगी.

राजस्थान विधानसभा की कार्रवाई स्थगित, जानिए पल-पल का अपडेट

जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) विधानसभा की कार्रवाई को दोपहर 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. सदन में विधायकों की कम उपस्थिति की वजह से कार्रवाई स्थगित की गई. विधानसभा में कांग्रेस (Congress) के 35 और बीजेपी (BJP) के 70 विधायक ही सदन में पहुंचे थे.

हालांकि विधानसभा में विधायकों की कम मौजूदगी के बावजूद कांग्रेस की तरफ से स्पीकर को विश्वास मत का नोटिस दिया गया. मंत्री रघु शर्मा ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी में अविश्वास प्रस्ताव लाने का दम नहीं है. बीजेपी केवल गीदड़ भभकी देती है. अब राजस्थान से बीजेपी की उलटी गिनती शुरू होगी. 

बता दें आज सुबह 11 बजे से राजस्थान विधानसभा के पांचवें सत्र की शुरुआत हुई. दोपहर 3:00 बजे विधानसभा के रूम नंबर 102  में बीएससी की बैठक होनी है. माना जा रहा है कि आज कांग्रेस के विधायकों की बाड़े-बंदी खत्म हो जाएगी.

ये भी पढ़े- Good News! सिर्फ गरीब ही नहीं, अब ये लोग भी उठा सकेंगे आयुष्मान भारत योजना का लाभ

विधानसभा सत्र शुरू होने के मद्देनजर आज सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. कोरोना के चलते विधानसभा में प्रवेश के लिए भी नई गाइडलाइंस बनाई गईं. दर्शक दीर्घा में प्रवेश पर रोक लगाई गई है.

बता दें कि राजस्थान के सियासी इतिहास में अब तक पांच बार विश्वास प्रस्ताव लाया जा चुका है. इससे पहले तीन बार भैरों सिंह शेखावत और एक बार अशोक गहलोत सदन में विश्वास प्रस्ताव ला चुके हैं. अशोक गहलोत आज पांचवी बार ये प्रस्ताव विधानसभा में लेकर आए. अब तक सत्तारूढ़ सियासी दल ही विश्वास प्रस्ताव में जीत हासिल करता आया है.

ये भी देखे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news