राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी स्कूलों में 5वीं कक्षा तक नहीं होंगी परीक्षाएं
Advertisement
trendingNow1867871

राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी स्कूलों में 5वीं कक्षा तक नहीं होंगी परीक्षाएं

कक्षा पहली से पांचवीं तक के छात्रों को स्‍माईल-1, स्‍माईल-2 और 'आओ घर से सीखें कार्यक्रम' के तहत किए गए आकलन के आधार पर पास किया जाएगा. छात्रों को 1 अप्रैल 2021 अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा. इसके लिए किसी तरह की परीक्षा नहीं होगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

जयपुर: राजस्थान सरकार ने 5वीं कक्षा तक के छात्रों को बिना परीक्षा लिए पास करने का ऐलान कर दिया है. सरकार ने कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण को देखते हुए सरकारी स्कूलों में 5वीं कक्षा तक मौजूदा शिक्षा सत्र में कोई परीक्षा नहीं कराने का फैसला किया है. छात्रों को आकलन के आधार पर पास किया जाएगा. राज्य के शिक्षा विभाग ने बुधवार को इस बारे में आदेश जारी किए. 

इसके अनुसार कक्षा पहली से पांचवीं तक के छात्रों को स्‍माईल-1, स्‍माईल-2 और 'आओ घर से सीखें कार्यक्रम' के तहत किए गए आकलन के आधार पर पास किया जाएगा. छात्रों को 1 अप्रैल 2021 अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा. इसके लिए किसी तरह की परीक्षा नहीं होगी.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में कोरोना के रिकॉर्ड मामले, एक दिन में सामने आए 23,179 नए मरीज  

विभाग के अनुसार छठवीं और सातवीं कक्षाओं के छात्रों की परीक्षा 15 से 22 अप्रैल तक स्कूली स्‍तर पर, 9वीं से 11वीं कक्षाओं के छात्रों की परीक्षा 6 से 22 अप्रैल तक जिला स्तर पर और कक्षा 8वीं की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर आयोजित की जाएगी.

छठी, सातवीं, नौंवी और ग्यारहवीं कक्षाओं का रिजल्ट 30 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे. बच्चों का अगली कक्षाओं में एडमिशन 1 मई से शुरू होगा.

स्कूली शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर किहा,‘कोरोना  के चलते उपजी परिस्थितियों को देखते हुए सरकार ने स्‍थानीय परीक्षाओं के बारे में संवेदनशीलता से यह निर्णय किया है.’

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news