इस राज्य में पढ़ाई के लिए लड़कियों को मिलेंगे 15000 रुपये! जानें शर्त और कैसे करें आवेदन
Advertisement
trendingNow11007545

इस राज्य में पढ़ाई के लिए लड़कियों को मिलेंगे 15000 रुपये! जानें शर्त और कैसे करें आवेदन

Incentive for Girl Students: राज्य सरकार की इस योजना के तहत कृषि की पढ़ाई कर रही लड़कियों को आर्थिक मदद दी जाएगी, जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तक की गई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

जयपुर: राजस्थान में कृषि की पढ़ाई कर रही लड़कियों को राज्य सरकार (Rajasthan Govt) ने बड़ा तोहफा दिया है और पढ़ाई के लिए प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया है. अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार की इस योजना के तहत कृषि की पढ़ाई कर रही लड़कियों को आर्थिक मदद दी जाएगी, जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तक की गई है.

  1. अलग-अलग कैटेगरी में 5000, 12000 और 15000 रुपये दिए जाएंगे
  2. राजस्थान की मूल निवासी छात्राओं को ही ये सुविधा दी जाएगी
  3. छात्राओं को राज किसान पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा

राज्य सरकार कितना पैसा देगी?

राजस्थान सरकार (Rajasthan Govt) की इस योजना के तहत कृषि की पढ़ाई (Agriculture Studies) कर रही लड़कियों को अलग-अलग कैटेगरी में 5000, 12000 और 15000 रुपये दिए जाएंगे. हालांकि केवल राजस्थान की मूल निवासी छात्राओं को ही ये सुविधा दी जाएगी, जो राजकीय एवं राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों में पढ़ाई कर रही हों.

किस कैटेगरी में मिलेगी कितनी राशि

कृषि विषय लेकर सीनियर सेकेंडरी में पढ़ाई करने वाली छात्राओं को 11वीं एवं 12वीं क्लास के लिए प्रतिवर्ष 5000 रुपये की राशि दी जाएगी. कृषि स्नातक शिक्षा जैसे उद्यानिकी, डेयरी, कृषि अभियांत्रिकी (Agriculture Engineering) की पढ़ाई करने वाली छात्राओं को 12000 रुपये प्रतिवर्ष दिया जाएगा. वहीं कृषि विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन (एम.एस.सी. कृषि) की पढ़ाई कर रही छात्राओं को 12000 रुपये राशि प्रतिवर्ष दी जाएगी, जबकि कृषि विषय में पीएचडी करने वाली छात्राओं को 15000 रुपये प्रतिवर्ष (अधिकतम 3 वर्ष) दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- घर बैठे शुरू करें अपना बिजनेस, होगी खूब कमाई; सरकार भी करेगी मदद

कैसे कर सकते हैं आवेदन?

राजस्थान सरकार (Rajasthan Govt) की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, छात्राओं को राज किसान पोर्टल (rajkisan.rajasthan.gov.in) पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसकी अंतिम तारीख 31 अक्टूबर है. इसके अलावा नजदीकी ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं. इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए छात्राओं को राज किसान पोर्टल पर कृषि सेक्शन में 'छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि' टैब पर क्लिक करना होगा.

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

इस योजना को छात्राओं को कृषि विषय में पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है. आवेदन के लिए छात्राओं को मूल निवास प्रमाण पत्र (Basic Address Proof) और पिछली क्लास की मार्कशीट देनी होगी

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news