Trending Photos
जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) के उद्योग मंत्री परसादीलाल मीणा (Parsadi Lal Meena) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह लेडीज टॉयलेट से निकलते दिख रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद दावा किया जा रहा है कि परसादीलाल मीणा ने लेडीज टॉयलेट का इस्तेमाल किया था.
19 सेकेंड के वायरल वीडियो में मंत्री परसादीलाल मीणा (Parsadi Lal Meena) लेडीज टॉयलेट से हाथ धोकर बाहर आते हुए दिख रहे हैं. इसके बाद वह विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी उनकी खूब आलोचना हो रही है.
टॉयलेट में निकलते हुए मंत्री परसादीलाल मीणा (Parsadi Lal Meena) को वीडियो बनाने वाला शख्स टोकता है और कहता है, 'गुरुदेव थोड़ा ऊपर तो गौर कर लेते, लेडीज टॉयलेट में जा रहे हैं.' लेकिन वह उस व्यक्ति को नजरअंदाज करते हुए निकल जाते हैं. मंत्री के लेडीज टॉयलेट से बाहर निकलते के बाद एक महिला भी अंदर दिखाई दे रही है. हालांकि यह वीडियो कब और कहां का है, यह साफ नहीं हो पाया है.
महिला शौचालय का सदुपयोग करते हुए राजस्थान सरकार के मंत्री श्री प्रसादी लाल जी मीणा pic.twitter.com/W0lsLxNfyy
— Laxmikant bhardwaj (@lkantbhardwaj) February 18, 2021
लेडीज टॉयलेट इस्तेमाल करने के बाद मंत्री परसादीलाल मीणा बीजेपी (BJP) के निशाने पर आ गए हैं. बीजेपी नेता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा, 'मंत्री को मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए. अगर मंत्री ही महिलाओं का मान भंग करेंगे तो दूसरों से क्या अपेक्षा करेंगे. एक पुरुष मंत्री का जानबूझकर लेडीज टॉयलेट इस्तेमाल करना क्या साबित करता है?'