Congress President Election: राजस्थान प्रकरण पर हाईकमान को सफाई देने दिल्ली पहुंचे CM गहलोत, बोले- घर का मसला है, सुलझा लेंगे
Advertisement
trendingNow11372353

Congress President Election: राजस्थान प्रकरण पर हाईकमान को सफाई देने दिल्ली पहुंचे CM गहलोत, बोले- घर का मसला है, सुलझा लेंगे

Congress News: कांग्रेस में शुरू हुई राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया पार्टी के लिए बड़े संकट का सबब बन गई है. राजस्थान में सीएम के पद को लेकर चल रही तनातनी पर अपनी सफाई देने के लिए सीएम अशोक गहलोत दिल्ली पहुंच गए हैं. इस मुद्दे पर उन्होंने मीडिया से कई सारी बातें कहीं.

Congress President Election: राजस्थान प्रकरण पर हाईकमान को सफाई देने दिल्ली पहुंचे CM गहलोत, बोले- घर का मसला है, सुलझा लेंगे

Rajasthan Political Crisis: कांग्रेस का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष (Congress President Election 2022) कौन होगा, इसे लेकर सस्पेंस गहराता जा रहा है. अभी तक इस पद की दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) अब सीएम के मुद्दे पर अड़ जाने की वजह से इस रेस में पिछड़ते दिख रहे हैं. इस मुद्दे पर पार्टी हाई कमान को अपनी सफाई देने के लिए अशोक गहलोत बुधवार रात दिल्ली पहुंच गए. वहीं पार्टी नेतृत्व ने मध्य प्रदेश के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह को भी दिल्ली बुलाया है, जिससे किसी बड़े उलटफेर के संकेत मिल रहे हैं. 

आज सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे सीएम गहलोत

बुधवार रात दिल्ली पहुंचे अशोक गहलोत आज दिन में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. इस बैठक में पार्टी के सीनियर लीडर और अनुशासनात्मक कमेटी के प्रभारी ए के एंटनी भी मौजूद रहेंगे. इस बैठक में पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर चर्चा होगी. साथ ही अशोक गहलोत राजस्थान में घट रहे राजनीतिक प्रकरण को लेकर सोनिया गांधी को विस्तृत जानकारी देंगे.

इससे पहले दिल्ली पहुंचने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने हवाई अड्डे पर मीडिया से बात की. उन्होंने कहा, 'मैं गुरुवार को इस मुद्दे पर सोनिया गांधी से मुलाकात करूंगा. जहां तक पार्टी में अनुशासन की बात है. मैं इंदिरा जी के समय से देखता आ रहा हूं. कांग्रेस में हमेशा अनुशासन रहा है. इसलिए पार्टी के चाहे 44 सांसद आएं या 52, पूरे देश में यही एकमात्र राष्ट्रीय पार्टी है. सोनिया गांधी जी की नेता हैं. हम सब उनके नेतृत्व में काम करते हैं. पूरे देश में कांग्रेस सोनिया गांधी जी के नेतृत्व में आगे बढ़ रही है.' 

घर की बात है, सुलझा लेंगे- सीएम अशोक गहलोत

गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा, 'पार्टी आज संकट में हैं. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर मीडिया का अपना दृष्टिकोण हो सकता है. हम सब को यह चिंता है कि देश किस दिशा में जा रहा है. इस चिंता को लेकर राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं. राजस्थान के राजनीतिक घटनाक्रम पर सीएम गहलोत ने कहा, ये घर की बातें हैं. इंटरनल पॉलिटिक्स में ये सब चलता रहता है. हम सब इसे सॉल्व कर लेंगे. मेरे हिसाब से, आने वाले वक्त में फैसले होंगे.'

बताते चलें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव (Congress President Election 2022) में नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर तय की गई है. इस पद के लिए शशि थरूर ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर कर रखा है. वहीं गांधी परिवार की ओर से राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का नाम चल रहा था. लेकिन अभी तक किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया है. राजस्थान में सीएम पद की कमान सचिन पायलट के हाथ में जाने से रोकने के लिए समर्थक विधायकों के जरिए दी जा रही इस्तीफे की धमकी से पार्टी आलाकमान नाराज बताया जाता है. 

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव मे हो सकता है उलटफेर

सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की इस हठधर्मिता को सीधे गांधी परिवार की प्रतिष्ठा पर चोट माना जा रहा है. माना जा रहा है कि राजस्थान प्रकरण (Rajasthan Political Crisis) से गांधी फैमिली का अब अशोक गहलोत से भरोसा डगमगा गया है और वैकल्पिक प्लान के तहत मध्य प्रदेश से पार्टी के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह को दिल्ली बुलाया गया है. माना जा रहा है कि बड़ा उलटफेर करते हुए गांधी परिवार दिग्विजय सिंह को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव लड़वा सकता है. वहीं पार्टी के राष्ट्रीय सचिव केसी वेणुगोपाल, मुकुल वासनिक और मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम भी चर्चा में चल रहे हैं. 

(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news