Ajmer: कोरोना के 545 सैंपल में 83 मिले पॉजिटिव, अब तक 18 लोगों ने गवाईं जान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1075980

Ajmer: कोरोना के 545 सैंपल में 83 मिले पॉजिटिव, अब तक 18 लोगों ने गवाईं जान


पुष्कर कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों से प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं.  जनवरी महीने के बीते 20 दिनों के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो पुष्कर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से 545 कोरोना सैंपल लिए गए. जिनमें 83 सैंपल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

जांच के दौरान का चित्र

Ajmer: पुष्कर कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों से प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं.  जनवरी महीने के बीते 20 दिनों के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो पुष्कर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से 545 कोरोना सैंपल लिए गए. जिनमें 83 सैंपल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं पुष्कर सीएससी के अलावा निजी और राजकीय चिकित्सालय से जांच के दौरान पांच लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.  फिलहाल पुष्कर क्षेत्र में 28 कोरोना के केस एक्टिव हैं. जिन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है.  राजकीय चिकित्सालय प्रभारी डॉ. आर के गुप्ता ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय द्वारा प्रतिदिन लगभग 50 सैंपल लिए जा रहे हैं. जिनमें से इन दिनों 16 प्रतिशत सेंपल कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. गौरतलब है कि 2021 में कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना से 5 ही मौते हुईं. जबकि 2020 में पहली लहर में कोरोना ने पुष्कर शहर की 13 मौते हुईं थी. 

यह भी पढ़ेंः Ajmer: पवित्र पुष्कर सरोवर में जा रहा है सीवरेज का पानी, स्थानीय प्रशासन बना हुआ है मूक दर्शक
दोनों लहर में अब तक कुल 18 लोगों को कोरोना लील चुका है.  कोरोना की रोकथाम के लिए पुष्कर अस्पताल प्रभारी डॉ. आरके गुप्ता के नेतृत्व में शुरू से ही अधिकतम सेंपलिंग पर जोर दिया गया. 2020 में 5154 सेंपल लिए गए. जिसमे से पुष्कर सीएचसी से 609 और दूसरी जगह से लिए गए सेंपल में से 47 लोग पॉजिटिव पाए गए. इसी तरह 2021 में 5535 सेंपल लिए गए.  कुल मिलाकर इसमें से 656 लोग पॉजिटिव पाए गए. बावजूद इसके तीर्थ नगरी पुष्कर में करीब 2600 लोगो ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ओर करीब 150 से अधिक लोगो ने पहली डोज नहीं लगवाई है.

Report: Abhishek sharma

Trending news