Karauli News: 10 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2244139

Karauli News: 10 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला

Karauli News: 10 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है. जानिए ये पूरा मामला क्या है.

Accused in police custody

Karauli News: कैला देवी थाना पुलिस ने कार चालक से लूट के आरोपी बदमाश लवकुश गुर्जर को गिरफ्तार किया है. आरोपी करीब दो माह से फरार चल रहा था. आरोपी के ऊपर एसपी द्वारा 10 हजार रुपए का इनाम घोषित है. मामले में तीन आरोपियों की पूर्व में गिरफ्तारी हो चुकी है. कैलादेवी थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

केला देवी थाना अधिकारी ताराचंद ने बताया कि 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश लवकुश (पुत्र कल्याण गुर्जर उम्र 22 साल निवासी परौआ थाना गढी बाजना जिला भरतपुर) को गिरफ्तार किया है.

थानाधिकारी ने बताया की सागर (पुत्र पृथ्वी उम्र 24 साल निवासी तिवारा थाना नई मण्डी हिण्डौन सिटी) और विश्वेन्द्र (पुत्र मुकेश उम्र 22 साल निवासी चामड पुरा थाना मासलपुर) को 2 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था. आरोपियों से लूटी गई कार को बरामद कर लिया था. सागर व विश्वेन्द्र से घटना में लूटी गई कार को खरीदने वाले सुरेन्द्र (पुत्र विजय उम्र 21 साल निवासी कटारा अजीज थाना बालघाट जिला गंगापुर सिटी) को भी गिरफ्तार किया गया.

आरोपियों से पूछताछ में लव कुश गुर्जर का नाम सामने आया. आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित की और अभियान चलाया गया लेकिन कोई भी सुराग नहीं लगा. इस दौरान करौली एसपी द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया. पुलिस ने अभियान चलाकर आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से वारदातों को लेकर कड़ाई से पूछताछ कर रही है.

टीम में थानाधिकारी के साथ एएसआई रामवीर सिंह, हेड कांस्टेबल ऋषिवेद, कांस्टेबल प्रकाश, राजेश कुमार, समय सिंह, आदि शामिल रहे.

Trending news