Ajmer Pushkar News: ऐतिहासिक पुष्कर पशु मेले की विधिवत शुरुवात होने के बाद मेले के दूसरे दिन स्थानीय और विदेशियों के बीच विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया, जिसे जीत कर देशी टीम ने रोमांचक बना दिया.
Trending Photos
Ajmer News: राजस्थान के अजमेर में देश और दुनिया में अपने ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्त्व के लिए सुप्रसिद्ध पुष्कर पशु मेले की विधिवत शुरुवात हो गई है. मेले के दूसरे दिन स्थानीय और विदेशियों के बीच विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिताएं आयोजित किए गए. प्रतियोगिता में जीत हासिल करने वाली टीम को मेला प्रबंधन समिति द्वारा सम्मानित भी किया गया.
देशी विदेशी पर्यटकों को आकर्षित कब्बडी मैच का आयोजन
इसी के साथ पुष्कर के मेला मैदान में देशी विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन विभाग की ओर से कब्बडी मैच का भी आयोजन किया गया था. आयोजित कब्बडी मैच में देशी टीम ने फिरंगियों की टीम को आठ अंक से पराजित कर जीत हाशिल की और अपनी बादशाहत बरकरार रखी.
विदेशी टीम ने मैच को रोमांचक बना दिया
पशु पालन अधिकारी कुलदीप अग्रवाल ने बताया कि देशी खिलाड़ियों ने 47 अंक अर्जित किए जबकि विदेशी टीम ने 39 अंक अर्जित किए और इस तरह देशी टीम आठ अंक से विजेता घोषित की गयी. इससे पहले खेल की बारीकियों को जल्दी ही समझते हुए अलग-अलग देशों के होने के बावजूद विदेशी टीम ने गजब के आपसी समन्वय से मैच को रोमांचक बना दिया. इस अनूठे मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में देशी विदेशी पर्यटक मौजूद रहे. विजेता और उपविजेता टीम को पर्यटन विभाग की ओर से प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया.
यह भी पढ़े: आखिर क्यों हो रही है सियासी गलियारों में गोरी नागोरी की चर्चा, जानें पूरी खबर
अमेरिकन पर्यटक ने अपनी धारा प्रवाहित हिंदी से दिल जीता
वहीं विदेशी टीम में खेलने वाले दूसरी बार पुष्कर आए अमेरिकन पर्यटक थालेब ने अपनी धारा प्रवाहित हिंदी से सभी का दिल जीत लिया. थालेब ने बताया कि हमारी टीम ने बहुत अच्छा खेल-खेला और हमने करीब करीब मैच जीत ही लिया था. विदेशी टीम ने भारत की मेहमान नवाजी की जमकर सराहना की.