झूलेलाल मंदिर पर महोत्सव को लेकर उत्साह, सजाई गई झाकियां...
Advertisement

झूलेलाल मंदिर पर महोत्सव को लेकर उत्साह, सजाई गई झाकियां...

Ajmer News: अजमेर के ब्यावर शहर के कृष्णा मोहल्ला स्थित झूलेलाल मंदिर पर 69वां असुचंड महोत्सव धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. 

 

झूलेलाल मंदिर पर महोत्सव को लेकर उत्साह, सजाई गई झाकियां...

Ajmer News: अजमेर के ब्यावर शहर में झूलेलाल मंदिर के प्रेम वाधवानी,राजा वाधवानी ने बताया की सोमवार को प्रभात वेला में झूलेलाल मंदिर के बाबा खुशालदास वाधवानी,गुलाबराय,पुरषोत्तम केवलानी,गंगाराम तिलोकानी तथा शंकर दास आदि ने झूलेलाल साहब को पंचामृत से देव स्नान करवाया गया.

झूलेलाल साहब की महाआरती की गई

इसके पश्चात झूलेलाल साहब की महाआरती की गई.सुबह से मंदिर मे झूलेलाल साहब के दर्शन और पूजा अर्चना के लिए मंदिर में श्रद्धालुओं की लंम्बी कतार लग गई.सिंधी समाज के परिवार मे मीठे चावल और काले चने के प्रसाद का झूलेलाल को भोग लगा, और अखा पहन कर अपनी मनोकामना की पूर्ति करते हुए अरदास की.

दोपहर को आम भंडारा का आयोजन खंडेलवाल भवन में किया गया. जिसमें श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया. सायं 4 बजे से  मंदिर प्रांगण मे पूज्य झूलेलाल साहब का बहराणा साहिब हुआ. जिसने पंजड़े गाकर सिंधी छेज लगाई गयी.उसे बाद असु चंड की विशाल शोभायात्रा को बाबा खुशाल दास,लक्ष्मणदास गुरनानी ने हरी झंडी दिखा कर मंदिर प्रांगण से शुरू किया.

शोभायात्रा में बाबा गिरधारी,शिवजी की झांकी,गणेश भगवान,श्याम दरबार,झूलेलाल साहब,तिरुपति बालाजी तथा विष्णु भगवान की झांकी सहित अन्य झाकियां सजाई गई.जूलूस में सिंधी युवा डांडिया नृत्य कर आयो लाल झूलेलाल...चेको चवंदो झूलेलाल तहिंजा थिंधा बेडा पार...वाह रे सिंधी वाह... के जय घोष लगा रहे थे.

 जूलूस का अजमेरी गेट व्यापार संघ,एकता सर्किल व्यापारी,पाली बाजार एसोसिएशन तथा चांग गेट व्यापार मंडल आदि ने स्वागत किया. जलूस के साथ झूलेलाल साहब की रेवाड़ी का भी जगह-जगह स्वागत किया गया.जुलूस पंडित मार्केट,भगत चौरया,अजमेरी गेट,पाली बाजार,चांग गेट से  होकर पुन:मंदिर प्रांगण पर पहुंच कर संपन्न हुआ.

असुचंड महोत्सव के तहत मंगलवार शाम को मंदिर प्रांगण में बहराणा साहब होगा और रात्रि को परमानन्द प्यासी और मनोज ममनानी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.उसके बाद पलव डाल कर असु चंड महोत्सव का समापन किया जायेगा.

जुलूस में हरिकिशन तिलोकानी,नरेन्द्र जेसवानी, लक्ष्मण हरवानी,नरेन्द्र आनन्दनी, दयाल गुरनानी,कुमार वाधवानी,रवि ज्ञानचंदनी,जीतू वाधवानी,प्रदीप फुलवानी, प्रेम वाधवानी, राजा वाधवानी,गंगाराम तिलोकानी,राजू गुरनानी, राजू जेसवानी, आसन दास वासवानीनन्दलाल,विष्णु, मुरलीधर वाधवानी,जय आंनदनी,राजू हरचंदानी,दीपांशु लोंगानी,दिलीप चतरानी,जैकी तिलोकानी तथा भगवान तिलोकानी आदि उपस्थित थे.

Reporter- Dilip Chouhan

ये भी पढ़ें- Rajasthan: हनुमान बेनीवाल बोले-मैं अशोक गहलोत से गठबंधन कर लूं, लेकिन...

 

Trending news