मेघवंशी मेघवाल महासभा संस्था ने किया सीआई जोधा का स्वागत, साफा बांध कर भेंट किया प्रतीक चिन्ह
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1510389

मेघवंशी मेघवाल महासभा संस्था ने किया सीआई जोधा का स्वागत, साफा बांध कर भेंट किया प्रतीक चिन्ह

सिटी थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह जोधा का अखिल राजस्थान मेघवंशी मेघवाल महासभा संस्था ने स्वागत किया.

मेघवंशी मेघवाल महासभा संस्था ने किया सीआई जोधा का स्वागत, साफा बांध कर भेंट किया प्रतीक चिन्ह

Beawar: अखिल राजस्थान मेघवंशी मेघवाल महासभा संस्था ने सिटी थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह जोधा का स्वागत किया.

महासभा संस्था अध्यक्ष हजारीलाल भाटी के सानिध्य में सिटी थाने पहुंचे महासभा पदाधिकारियों ने थानाधिकारी सिंह का समाज के अष्टम सामूहिक विवाह सम्ममेलन में भामाशाह के रूप में सहयोग प्रदान करने तथा संपूर्ण ब्यावर शहर में सुंदर कानून व्यवस्था के तहत आपकी समर्पित सहभागिता निभाने पर साफा पहनाकर तथा साफा बंधवाकर स्वागत किया.

इस दौरान जोधा को प्रतिक चिन्ह तथा अभिनंदन पत्र भेंट कर आभार जताया. स्वागत-अभिनंदन के दौरान सूरमाराम कतिरिया, भंवरलाल पलासिया, गुरुशरण गोयल, दीपक कमालिया, लक्की मकवाना, ताराचंद मकवाना, शशिकांत मेहचंद, किशनलाल कमालिया तथा सुरजमल सुवाल आदि उपस्थित थे.

Reporter- Dilip Chouhan

यह भी पढे़ं- Video: शख्स ने कोबरा पर साधा निशाना तो नाराज हुए नागराज, तुरंत दी कर्मों की सजा

यह भी पढे़ं- Viral: अर्थी पर पड़े शख्स ने पी सिगरेट तो उड़ गए लोगों के होश, वीडियो देख घूम गया सिर

यह भी पढे़ं- बहन को ससुराल छोड़ने गया था भाई, लोगों ने जबरन करवा दी ननद से शादी, रोता रह गया बेचारा

यह भी पढे़ं- स्कूटी लेकर सीधे नाले में जा गिरीं तीन लड़कियां, लोग बोले- ये काली परियां कहां से आ गई

Trending news