Good News: घर में रहकर ही बढ़ाएं Oxygen Level, नहीं होगी अस्पताल जाने की जरूरत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan891494

Good News: घर में रहकर ही बढ़ाएं Oxygen Level, नहीं होगी अस्पताल जाने की जरूरत

शिक्षा विभाग ने ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने के लिए व्यायाम के 4 आसन भी पॉजिटिव पीड़ितों को देते हुए उन्हें जागरूक किया है, जिससे कि वह अपने घर पर रहकर भी ऑक्सीजन लेवल को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Ajmer: कोविड-19 महामारी (Covid-19 Epidemic) के कारण ऑक्सीजन (Oxygen) की मांग लगातार बढ़ रही है. इस बात को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने के लिए व्यायाम के 4 आसन भी पॉजिटिव पीड़ितों को देते हुए उन्हें जागरूक किया है, जिससे कि वह अपने घर पर रहकर भी ऑक्सीजन लेवल को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Ajmer: Corona महामारी में लापरवाही बरतने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई, कई दुकानें सीज

इसके साथ ही जेएलएन अस्पताल प्रशासन द्वारा भी कोविड-19 केयर सेंटर (Covid-19 Care Center) में भर्ती मरीजों को पंपलेट वितरित करते हुए उन्हें रोजाना आसन सिखाए जा रहे हैं और नियमित रूप से यह प्रक्रिया अस्पताल में जारी है, जिससे कि उनका ऑक्सीजन लेवल बढ़ सके और ऑक्सीजन की आवश्यकता कम हो सके.

यह भी पढ़ें- Rajasthan में Oxygen cylinder की किल्लत जारी, रखी जा रही कड़ी निगरानी

 

अजमेर जेएलएन मेडिकल कॉलेज (Ajmer JLN Medical College) के उपाचार्य अनिल सामरिया ने बताया कि कोविड-19 मरीजों और अन्य लोगों में ऑक्सीजन की कमी को काफी हद तक उल्टा लेट कर बढ़ाया जा सकता है. यह वरिष्ठ विशेषज्ञ द्वारा जानकारी दी गई है और यह चिकित्सीय सलाह के साथ किया जा रहा है, जिसके बाद कई मरीजों में ऑक्सीजन लेवल बढ़ा है. इस बात को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग कोविड केयर सेंटर निजी अस्पताल घर पर भर्ती मरीजों को इसकी जानकारी दी जा रही है, जिससे कि वह अपने ऑक्सीजन लेवल को बढ़ा सकें और बेवजह ऑक्सीजन की मारामारी को कम किया जा सके. 

छपवाए गए पंपलेट 
उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रशासन की ओर से पंपलेट भी छपवाए गए हैं. इस पंपलेट के जरिए ऑक्सीजन बढ़ाने की सभी आसन दिए गए हैं. इन सभी आसन की जानकारी नियमित रूप से अस्पताल में भर्ती मरीजों को दी जा रही है और इसमें काफी हद तक राहत भी मिल रही है. उन्होंने अपील की है कि इसे सभी अपने घर पर भी कर सकते हैं. 

इसे लेकर योग की 5 विधियां चित्रांकित करते हुए जानकारी दी जा रही है. घर में यह करने से अस्पतालों में हो रही ऑक्सीजन की भारी किल्लत से भी निजात मिलेगी और मरीजों को भी आराम मिलेगा. इस महामारी के बीच सामान्य मरीज भी ऑक्सीजन की मांग कर रहा है, ऐसे में उन्हें इस बयान के कारण काफी हद तक राहत मिल सकती है.

Reporter- Ashok singh bhati 

 

Trending news