Ajmer news: अजमेर के एमडीएस यूनिवर्सिटी की सुरक्षा में पिछले 10 साल से लगे पूर्व सैनिकों को अब कुलपति ने हटाकर निजी सिक्योरिटी गार्ड फर्म का ठेका दिया है, जिसके बाद अब एबीवीपी और छात्रसंघ अध्यक्ष ने इस मामले को लेकर उग्र आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी.
Trending Photos
Ajmer news: अजमेर के एमडीएस यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से 10 साल से सिक्योरिटी गार्ड के रूप में तैनात पूर्व सैनिकों को हटाकर निजी फर्म को सुरक्षा का जिम्मा देने का टेंडर निकालने के विरोध में आज छात्रसंघ अध्यक्ष महिपाल गोदारा और एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों और पुलिस की कई बार तीखी नोंकझोंक भी हुई जिससे मामला बढ़ गया. पुलिस ने एबीवीपी के तीन कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया है, जिसके बाद छात्रसंघ अध्यक्ष ने आंदोलन को आगे और उग्र करने की चेतावनी दी.
दरअसल, पूरा मामला यूनिवर्सिटी की सुरक्षा में लगे पूर्व सैनिकों से जुड़ा है जो पिछले दस सालों से सुरक्षा का जिम्मा संभाले हुए हैं. लेकिन अब कुलपति की ओर से इन्हें हटाकर निजी सिक्योरिटी गार्ड फर्म का ठेका दिया जा रहा है, जिसको लेकर छात्रसंघ और एबीवीपी विरोध कर रही है. एबीवीपी का कहना है की कुलपति अपनी हठधर्मिता और यूनिवर्सिटी में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए अपने लोगों को एडजस्ट कर रहे हैं, जबकि पूर्व सैनिक अपना काम अच्छे से करते आ रहे थे.
निजी फर्म के लिए आज ही टेंडर खोले जाने थे जिसको लेकर एबीवीपी ने यूनिवर्सिटी के मेन गेट पर हल्ला बोला और नारेबाजी करते हुए कुलपति सचिवालय तक पहुंचे. यहां तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें आगे नहीं जाने दिया जिस पर छात्रों और पुलिस के बीच धक्का मुक्की और तीखी झड़प भी हुई. छात्र टेंडर निरस्त करने की मांग को लेकर धरने पर भी बैठ गए लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई. एबीवीपी और छात्रसंघ अध्यक्ष ने इस मामले को लेकर उग्र आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है.
यह भी पढ़ें- सोफिया अंसारी के संस्कारी लुक ने मचा दिया बवाल, Video से नजरें नहीं हटा पा रहे लोग