Ajmer News: सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय में नैक की टीम करेंगी निरीक्षण
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2445786

Ajmer News: सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय में नैक की टीम करेंगी निरीक्षण

Ajmer News: विश्व विद्यालय अनुदान आयोग की ओर से नैक का सर्वेक्षण शुरू हो गया. इसके तहत ही सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय में नैक की टीम 25 व 26 को निरीक्षण करेगी.

Ajmer News: सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय में नैक की टीम करेंगी निरीक्षण

Ajmer News: विश्व विद्यालय अनुदान आयोग की ओर से नैक का सर्वेक्षण शुरू हो गया. इसके तहत ही सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय में नैक की टीम 25 व 26 को निरीक्षण करेगी. इसको लेकर तैयारियां चल रही हैं. महाविद्यालय की आकर्षक सजावट की गई है.

बरसात के कारण खराब हुए खेल मैदान को दुरुस्त किया जाएगा. इसके तहत विविध प्रतियोगिता का आयोजन भी होगा. नैक की टीम में तीन सदस्य शामिल है. गत दिनों महाविद्यालय प्रबंधन ने नैक प्रत्यायन प्रक्रिया के अन्तर्गत महाविद्यालय का एसएसआर (सेल्फ स्ट्डी रिपोर्ट) भरकर ऑनलाइन भिजवाया था. इसके आधार पर महाविद्यालय का सर्वेक्षण होगा.

सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय प्रदेश के पुराने कॉलेजों में शामिल है. जब प्रदेश में गिनती के कॉलेज थे, उस समय यहां पर इंटर मीडियट कॉलेज का संचालन होता था. कॉलेज का भवन सालों पुराना है. जानकारी के अनुसार देश के महाविद्यालयो एवं विश्वविद्यालयों की के प्रदर्शन का मूल्यांकन करने के लिए राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद  द्वारा 5वर्ष में एक बार निरीक्षण किया जाता है, जो महाविद्यालयो की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाता है.

 नैक के तहत आने वाले राष्ट्रीय स्तर के अधिकारी विभिन्न बिन्दुओं पर महाविद्यालय की जांच करते है, जिसमें शैक्षणिक, सहशैक्षणिक गतिविधियों सहित अन्य व्यवस्थाओं को जांचा जाता है. महाविद्यालय को नैक द्वारा दिया गया प्रमाणन पांच वर्ष के लिए वैध होता है.

नैक की टीम अपने निरीक्षण के बाद प्रतिवेदन रिपोर्ट परिषद को प्रस्तुत करती है, जिसके आधार पर महाविद्यालयो को ए, बी एवं सी की ग्रेडिंग दी जाती है. एसडी कॉलेज समय-समय पर नैक की कसौटी पर खरी उतरी है. वर्ष 2017 में हुई नैक विजिट के बाद महाविद्यालयो को ए ग्रेड प्रदान की गई थी. उसके बाद वर्ष 2022 में पुन: नैक विजिट प्रस्तावित थी. लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते नैक की टीम नहीं आई.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news