Ajmer News: अजमेर के दोराई गांव में डेयरी बूथ संचालक पर रिश्तेदार ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया. वहीं, घायल अवस्था में बूथ संचालक किशनलाल चौधरी को जेएलएन अस्पताल लाया गया.
Trending Photos
Ajmer News: अजमेर के दोराई गांव में डेयरी बूथ संचालक पर रिश्तेदार ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया. वहीं, घायल अवस्था में बूथ संचालक किशनलाल चौधरी को जेएलएन अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित किया.
बुधवार दोपहर के समय दोराई गांव में मेला ग्राउंड के पास स्थित डेयरी बूथ संचालित किशन लाल चौधरी अपने डेरी भूत पर बैठा मोबाइल फोन चला रहा था.
यह भी पढ़ेंः बीकानेर की मंडी में मूंगफली की रिकॉर्ड तोड़ आवक, सरकारी दरों से कम मिल रहे भाव
इसी दौरान उनका रिश्तेदार दिलीप चौधरी वहां पर पहुंचा और बूथ संचालक किशनलाल चौधरी की आंख में मिर्ची से भरा स्प्रे किया, जिससे किशन लाल स्प्रे करने के कारण अपना संतुलन खो बैठा और मौका पाकर दिलीप ने उसके सीने पर चाकू से वार कर दिया.
वार करने के बाद आरोपी दिलीप वहां से फरार हो गया. यह घटना सुनने के बाद गांव में सनसनी से फैल गई. मौके ग्रामीणों का जमावड़ा इकट्ठा हो गया. सूचना पर रामगंज थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और डेयरी बूथ संचालक किशनलाल चौधरी को जेएलएन अस्पताल लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने जांच करने के बाद किशन लाल को मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ेंः शराब के नशे में बॉयफ्रेंड ने गला दबाकर ली जान, लिव-इन में रह रही थी 3 बच्चों की मां
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जेएलएन अस्पताल के चीर घर में रखवाया हुआ है. वहीं, रामगंज थाना पुलिस अधिकारी रविंद्र खींची का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली के दौरान गांव में डेरी बूथ संचालक पर उसके रिश्तेदार ने चाकू से हमलाकर दिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से मृतक किशनलाल को लेकर जालान अस्पताल पहुंची और डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में अनुसंधान कर रही है.