Ajmer: JLN Medical College के Ex-students ने सौंपे 24 Oxygen कंसंट्रेटर-30 Oximeter
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan895705

Ajmer: JLN Medical College के Ex-students ने सौंपे 24 Oxygen कंसंट्रेटर-30 Oximeter

अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिल जैन ने बताया कि 24 कंसंट्रेटर मिलने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है, जिससे कि मरीजों को जल्द राहत मिल सके.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Ajmer: जिले में ऑक्सीजन (Oxygen) की भारी किल्लत के बाद जेएलएन मेडिकल कॉलेज (JLN Medical College) में पढ़ाई करके यूएस और यूके पहुंचे  डॉक्टरों ने 24 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 30 ऑक्सीमीटर अतिरिक्त CMHO संपत सिंह जोधा के अथक प्रयासों से अस्पताल को सौंप दिए हैं. 

यह भी पढ़ें- Ajmer: मित्तल हॉस्पिटल में गहराया Oxygen संकट, प्रशासन ने MP भूपेंद्र यादव से मांगी मदद

जेएलएन अस्पताल सांसों की भारी किल्लत के चलते पूरा जिला ऑक्सीजन को लेकर परेशान था, जिसके बाद अजमेर की अतिरिक्त CMHO संपत सिंह जोधा द्वारा जेएलएन मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर अलग-अलग स्थानों पर पहुंचे डॉक्टरों से अपील की गई कि वे जिले की मदद करें और इसी बात को ध्यान में रखते हुए डॉक्टर किशर बहल डॉक्टर महिमा गट्टानी, डॉ. दीप्ति सिंह द्वारा आपसी सहयोग से 24 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 30 ऑक्सीमीटर JLN अस्पताल को सुपुर्द किए हैं. इससे कि यहां भर्ती होने वाले कोविड-19 मरीजों को राहत मिल सके. 

क्या कहना है अतिरिक्त CMHO संपत सिंह
इस मौके पर कॉलेज प्राचार्य वीर बहादुर सिंह अस्पताल अधीक्षक अनिल जैन CMHO केके सोनी और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. अतिरिक्त CMHO संपत सिंह का कहना है कि मेडिकल कॉलेज से पढ़ कर निकले डॉक्टरों द्वारा हमेशा अजमेर जिले की मदद की गई है और इस बार भी उन्होंने अपने हाथ आगे बढ़ाएं हैं और इस तरह से सभी अपना सहयोग दे रहे हैं, जिससे कि कोविड-19 महामारी के दौरान पीड़ितों की मदद की जा सके और चैन को तोड़ा जा सके.

यह भी पढ़ें- राजकलेश्वर मंदिर में ग्रामीणों ने जलाई 'अखंड ज्योति', बोले- महादेव दूर करेंगे कोरोना

अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिल जैन ने बताया कि 24 कंसंट्रेटर मिलने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है, जिससे कि मरीजों को जल्द राहत मिल सके और उन्होंने भामाशाह से अपील की है कि वह इस तरीके से मदद कर सभी को राहत प्रदान कर सकते हैं.

Reporter- Ashok Singh Bhati 

 

Trending news