Ajmer: मित्तल हॉस्पिटल में गहराया Oxygen संकट, प्रशासन ने MP भूपेंद्र यादव से मांगी मदद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan895218

Ajmer: मित्तल हॉस्पिटल में गहराया Oxygen संकट, प्रशासन ने MP भूपेंद्र यादव से मांगी मदद

Ajmer News: अस्पताल प्रशासन की इस सूचना के बाद हॉस्पिटल में हड़कंप मच गया. पूरे मामले की जानकारी जिला प्रशासन को भी दी है. लेकिन फिलहाल Oxygen की व्यवस्था होती नजर नहीं आ रही है. 

मित्तल अस्पताल में गहराया ऑक्सीजन संकट. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Ajmer: कोरोना संक्रमण के दौरे में अब अस्पतालों में Oxygen की कमी का संकट गहराने लगा है. अजमेर के मित्तल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर में अब कुछ घंटों की ऑक्सीजन ही बची है. इसकी सूचना अस्पताल प्रशासन ने खुद अस्पताल में भर्ती मरीजों को SMS के माध्यम से दी है.

अस्पताल प्रशासन की इस सूचना के बाद हॉस्पिटल में हड़कंप मच गया. पूरे मामले की जानकारी जिला प्रशासन को भी दी है. लेकिन फिलहाल Oxygen की व्यवस्था होती नजर नहीं आ रही है. जानकारी के अनुसार, अस्तपाल में करीब 90 कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है, जिनकी सांसों का संकट लगतार गहराता जा रहा है. 

ये भी पढ़ें-Alwar: DM के सामने MLA ने जोड़ा हाथ, कहा-लोग मर रहे हैं, Oxygen की व्यवस्था करवा दीजिए

 

अस्पताल के कंसल्टिंग मैंनेजर विजय राका के अनुसार अस्तपाल में Oxygen की सप्लाई एयर लिक्विड के यहां से आती है. जिसके पूरे हिन्दुतान में कई प्लांट हैं. कोरोना संक्रमण के दौर में हरियाणा के पानीपत स्थित प्लांट से अस्पताल को Oxygen सप्लाई की जा रही है. लेकिन सोमवार सुबह से प्लांट के अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है. लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है कि ऑक्सीजन की सप्लाई प्लांट से रवाना भी हुई है या नहीं.

ऐसे में गंभीर मरीजों के इलाज में दिक्कत आ रही है. राका के अनुसार, अस्पताल द्वारा सभी गंभीर मरीजों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है कि वह अपने मरीजों को अन्यंत्र स्थान पर स्थान्तरित करें जिससे उनका ऑक्सीजन की सुविधा मिल सके. 

ये भी पढ़ें-Alwar: Alwar: सरकार के दावों के बाद भी नहीं हो पा रहा टीकाकरण, 'मायूस' युवाओं ने कही ये बात...

 

कंसल्टिंग मेनेजर राका के अनुसार, इसकी सूचना जिला प्रशासन के साथ अजमेर से राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव को भी दी गई. भूपेंद्र यादव ने अस्ताल प्रशासन को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया है. वहीं, पति का पिछले कई दिनों से इलाज करवा रही अजमेर के बीके काल नगर निवासी महिला ने बताया कि उसके पति को कोरोना संक्रमण हुआ था. उसके बाद उन्हें मित्तल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. अब अचानक अस्पताल प्रशासन ने ऑक्सीजन खत्म होने की बात कही है. ऐसे में इलाज कहां करवाया जाए इसे लेकर भी संकट हो गया है. अस्पताल प्रशासन द्वारा Oxygen की कमी को पूरा करने की कोशिश की जा रही है. 

(इनपुट-मनवीर सिंह)

Trending news