अजमेर की महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर में शहर के विभिन्न कॉलेजों के छात्र नेताओं ने कुलपति अनिल शुक्ला से मुलाकात का डीएवी कॉलेज अजमेर के प्रिंसिपल लक्ष्मीकांत शर्मा के खिलाफ यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.
Trending Photos
Ajmer: अजमेर की महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर में शहर के विभिन्न कॉलेजों के छात्र नेताओं ने कुलपति अनिल शुक्ला से मुलाकात का डीएवी कॉलेज अजमेर के प्रिंसिपल लक्ष्मीकांत शर्मा के खिलाफ यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.
छात्र नेताओं का कहना है कि डीएवी कॉलेज अजमेर के प्रिंसिपल लक्ष्मीकांत शर्मा ने कॉलेज के कर्मचारी की पत्नी को यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित परीक्षा के पेपर में 14 अक्टूबर 2020 को नकल करवाने का प्रयास किया लेकिन स्टाफ की सजगता से प्राचार्य नकल नहीं करवा पाए. इस प्रकरण के लिए कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल ने पुलिस थाने में एफआईआर भी दर्ज करवाई, इसके फल स्वरुप प्रिंसिपल की शह पर स्ट्रांग रूम की कॉपियां निकालकर उस कर्मचारी के घर जाकर नकल कर कॉपी बदल दी.
इस तरह की तमाम गतिविधियों का आरोप लगाते हुए पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष की पेनल्ले कार्रवाई की मांग की है. छात्र नेताओं का कहना है कि डीएवी कॉलेज के प्राचार्य पर कई मामले सामने आ रहे हैं लेकिन अब तक उन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, ऐसे में वह छात्र हित में काम नहीं कर रहे और उन पर ठोस कार्रवाई की जानी चाहिए. ऐसा नहीं होता तो आगामी दिनों में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. साथ ही इस मौके पर गीतांजलि B.Ed कॉलेज को लेकर विगत दिनों सौपे गए ज्ञापन में कार्रवाई किए जानें पर कुलपति का आभार भी जताया है.
Reporter: Ashok Bhati
यह भी पढ़ें -
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें