सार्वजनिक धर्मशाला में जुआ ताश खेल रहे पांच लोग गिरफ्तार, 10210 रुपये बरामद
Advertisement

सार्वजनिक धर्मशाला में जुआ ताश खेल रहे पांच लोग गिरफ्तार, 10210 रुपये बरामद

कुचेरा थानाधिकारी राजपाल सिंह ने बताया कि नागौर पुलिस अधीक्षक श्री राममूर्ति जोशी के निर्देशन पर जुआ ताश पत्ती खेलने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई.

सार्वजनिक धर्मशाला में जुआ ताश का खेल

Khinvsar: नागौर के पुलिस अधीक्षक श्रीराम मूर्ति जोशी के निर्देश पर कुचेरा पुलिस ने जुआ कार्ड खेलने वाले पर की कार्रवाई. मुखबिर की सूचना मिलने पर कुचेरा थाना क्षेत्र के देशवाल गांव के नजदीक सार्वजनिक के धर्मशाला में जुआ ताश पत्ती खेलते हुए 5 जनों को कुचेरा पुलिस ने गिरफ्तार किया. वहीं उनके कब्जे से 10210 रूपए भी बरामद किए गए.

यह भी पढ़ें - खाना खा कर निकली टेंट से बाहर तो ट्रक ने कुचल दिया, मौके पर हुई बालिका की मौत

कुचेरा थानाधिकारी राजपाल सिंह ने बताया कि नागौर पुलिस अधीक्षक श्री राममूर्ति जोशी के निर्देशन पर जुआ ताश पत्ती खेलने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई. थानाधिकारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिलने पर कुचेरा थाना पुलिस से हैड कांस्टेबल छोटाराम, कांस्टेबल बलदेव राम, सुनील, जितेंद्र, ओमप्रकाश, जगदीश ने देशवाल गांव की सार्वजनिक धर्मशाला पर दबिश दी गई. 

जहां देशवाल गांव के सार्वजनिक धर्मशाला में 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया. इस दौरान देशवाल गांव निवासी भगवती प्रसाद, मोहनराम, विजय सिंह, नरेश और मेवडा पादूकलां थाना क्षेत्र निवासी गोपाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया. वहीं इनके कब्जे से पुलिस ने 10210 रूपए भी बरामद किए. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी.

Reporter: Damodar Inaniya

Trending news