Lok Sabha chunav 2024: वोटिंग के बाद पूर्व CM वसुंधरा राजे ने बड़ा बयान दिया है. जानिए उन्होंने क्या कहा?
Trending Photos
Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में 11 बजे तक 26.84% मतदान हुआ. मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह नजर आ रहा है. हालांकि कुछ जगहों पर मतदान बहिष्कार की तस्वीरें भी सामने आई हैं. वहीं ट्रांसजेंडर मतदातओं ने भी मतदान किया. इसके अलावा बीजेपी के दिग्गज नेता और प्रत्याशी भी मतदान करने पहुंचे.
इसी बीच राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का बड़ा बयान सामने आया है.पूर्व सीएम और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे ने बारां-झालावाड़ लोकसभा सीट से वोटिंग की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार जिस तरह की वोटिंग देखी जा रही है उससे लग रहा है कि बीजेपी फिर से जीतेगी और नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि अच्छा समर्थन मिल रहा है और बीजेपी की ऐतिहासिक जीत होगी.
राजस्थान की इन सीटों पर मतदान जारी
दूसरे चरण के तहत बची 13 सीटों पर मतदान जारी है. राजस्थान की 13 सीटों टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां सीट पर मतदान हो रहा है.
जानकारी के अनुसार, इन दूसरे चरण की 13 सीटों पर 152 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिनके भाग्य का फैसला 26 अप्रैल को ईवीएम में बंद होगा. इन 13 सीटों में सबसे ज्यादा 18 उम्मीदवार चित्तौड़गढ़ सीट पर है, जिसके कारण इस सीट पर बने हर पोलिंग बूथ पर 2-2 ईवीएम मशीनें लगाई जाएंगी.
सबसे कम 7 उम्मीदवार झालावाड़-बारां सीट पर हैं. राजस्थान की 13 सीटों पर 26 अप्रैल को होने वाले चुनावों में 8 लाख 66 हजार 326 वोटर्स ऐसे है, जो पहली बार लोकसभा में वोटिंग करेंगे. इन वोटर्स की उम्र 18 से 19 साल है. इनमें 5 लाख 7,577 वोटर्स ऐसे है, जो युवक है, जबकि 3 लाख 58 हजार 739 वोटर्स युवतियां है, जबकि 9 वोटर्स थर्ड जेंडर है.