घूमंतु परिवारों में जगाई बालश्रम रोकथाम की अलख, कहा- बालश्रम छोड़ो, किताबों से नाता जोड़ो
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1222443

घूमंतु परिवारों में जगाई बालश्रम रोकथाम की अलख, कहा- बालश्रम छोड़ो, किताबों से नाता जोड़ो

गुरुवार को मानपुरा में बालश्रम रोकथाम जागरूकता अभियान आयोजित किया गया. संस्था प्रतिनिधि पवन प्रजापत ने बताया कि इस गांव की ढाणी में रहने वाले घूमंतु परिवारों के साथ संवाद कर बच्चों को नियमित पढ़ने भेजने पर जोर दिया. रणजीत सिंह केशावत ने उपस्थित बच्चों एवं अभिभावकों को बालश्रम करवाने की सजा एवं जुर्माने के बारे में जानकारी दी.

बच्चों ने ढाणी में रैली निकालकर बालश्रम रोकथाम एवं बच्चों को पढ़ाने का संदेश दिया.

Kekri: चहुंमुखी ग्रामीण विकास संस्थान जुनियां के तत्वावधान में गुरुवार को मानपुरा में बालश्रम रोकथाम जागरूकता अभियान आयोजित किया गया, जिसमें घूमंतु परिवारों के बच्चों एवं अभिभावकों के साथ पढ़ाई के महत्त्व पर चर्चा कर बच्चों को बालश्रम से दूर रखकर नियमित पढ़ाई करवाने के लिए प्रेरित किया. संस्था प्रतिनिधि पवन प्रजापत ने बताया कि इस गांव की ढाणी में रहने वाले घूमंतु परिवारों के साथ संवाद कर बच्चों को नियमित पढ़ने भेजने पर जोर दिया. रणजीत सिंह केशावत ने उपस्थित बच्चों एवं अभिभावकों को बालश्रम करवाने की सजा एवं जुर्माने के बारे में जानकारी दी.

प्रतिनिधि रणजीत सिंह केशावत ने बताया कि टीम ने थाने से लेकर भाटोलाव चौराहा, समेलिया चौराहा और चमन चौराहे तक जागरूकता रैली निकाली. जगह-जगह दुकानों और सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर चस्पा किए. अभियान के दौरान बालश्रम छोड़ो, किताबों से नाता जोड़ो, बालश्रम अभी नहीं, कभी नहीं, बचपन पढ़ने और आगे बढ़ने के लिए है, कमाने के लिए नहीं, बालश्रम को 'ना' पढ़ाई को 'हां' आदि नारे लिखी तख्तियों और पोस्टर के माध्यम से बालश्रम रोकथाम का संदेश दिया.

इसके बाद संस्था टीम ने भाटोलाव,हिंगतड़ा, लल्लाई और हिंगोनियां, बिड़ला आदि गांवों में जगह-जगह पोस्टर चस्पा कर बालश्रम रोकथाम की अलख जगाई. बालश्रम की शिकायत होने पर चाइल्ड लाइन 1098 या पुलिस को सुचना देने के लिए प्रेरित किया. 

चहुंमुखी ग्रामीण विकास संस्थान जुनियां के तत्वावधान में सरवाड़ क्षेत्र में एक सप्ताह तक यह बालश्रम जागरूकता अभियान आयोजित किया जाएगा. घरवालों की लापरवाही से बच्चों की चौपट होती पढ़ाई पर चिंता जताई. इस दौरान प्रहलाद भील,सोहन लाल भील,राधाकिशन बागरिया,हरजी नाथ एवं मदन नाथ कालबेलिया ने आश्वासन दिया कि वे अपने बच्चों को नियमित पढ़ने भेजेंगे. बच्चों के स्कूल में नामांकन करवाने में संस्था टीम भी अपेक्षित सहयोग करेगी.

ये भी पढ़ें- मांगे पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रखेंगे संविदाकर्मी, CEO को सौंपा ज्ञापन

इस दौरान बच्चों ने ढाणी में रैली निकालकर बालश्रम रोकथाम एवं बच्चों को पढ़ाने का संदेश दिया. इस मौके पर पूर्व वार्ड पंच पुरूषोत्तम वैष्णव, राजेंद्र सिंह, नरेगा मेट जयसिंह चौहान, प्रहलाद भील, सोहनलाल, चहुंमुखी ग्रामीण विकास संस्थान प्रतिनिधि रणजीत सिंह केशावत ,पवन प्रजापत एवं बच्चे आदि मौजूद रहे.

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें  
 

Trending news